{"_id":"66522c3972ddc11f3f0af362","slug":"police-claim-gold-smuggling-angle-could-be-reason-for-bangladeshi-mp-s-murder-2024-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengal: 'बांग्लादेशी सांसद की नृशंस हत्या के पीछे सोना तस्करी का भी एंगल', जांच कर रही अपराध शाखा का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengal: 'बांग्लादेशी सांसद की नृशंस हत्या के पीछे सोना तस्करी का भी एंगल', जांच कर रही अपराध शाखा का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 25 May 2024 11:54 PM IST
विज्ञापन
सार
West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस के अपराध जांच विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या अनवारुल अजीम अनार और उनके अमेरिकी मित्र के बीच अनबन का नतीजा हो सकती है।

अनवारुल अजीम अनार
- फोटो : फेसबुक@MPAnowarulAzimAnar
विस्तार
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में चल रही जांच में नया मोड़ आ गया। दरअसल, पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि उनकी हत्या के पीछे सोने की तस्करी का एक कोण (एंगल) हो सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
जांचकर्ताओं ने दावा किया कि अनार और उनके दोस्त (अमेरिकी नागरिक और उनके व्यापारिक साझेदार) के बीच सोने की तस्करी को लेकर दरार अपराध की वजह हो सकती है। सीआईडी के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि अनार के शव को ढूंढना आसान काम नहीं होगा, क्योंकि करीब बारह दिन पहले उन्हे लगभग 80 टुकड़ों में काट दिया गया था और कई जगहों पर फेंक दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, यह हत्या अनार और उनके अमेरिकी मित्र के बीच अनबन का नतीजा हो सकती है। राज्य सीआईडी के अधिकारी ने कहा कि हम इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, जांच एजेंसी के अधिकारी दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में एक नहर में बांग्लादेशी सांसद के शव के अंगों की तलाश करते रहे, जहां गिरफ्तार कसाई उन्हें लेकर गया था।
उन्होंने कहा, शरीर के अंगों को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर एक नहर में फेंक दिया गया था। मांस को मछली और अन्य जानवर भी खा सकते हैं। हमने उनकी तलाश में गोताखोरों को लगाया है। सीआईडी के अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कसाई ने भांगर में विभिन्न स्थानों पर सांसद को ठिकाने लगाने से पहले शव को अस्सी टुकड़ों में काटने की बात मानी थी।
उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारी एक कैब चालक की भी मदद ले रहे हैं, जो आरोपियों को बनगांव के नजदीक छोड़ने से पहले विभिन्न स्थानों पर ले गया था। अनार कथित तौर पर चिकित्सा उपचार के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता के बारानगर निवासी और उनके परिचित गोपाल बिस्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अनार यहां पहुंचने पर बिस्वास के घर पर रुखा था।
अपनी शिकायत में बिस्वास ने कहा कि अनार 13 मई को दोपहर को डॉक्टर की नियुक्ति के लिए उनके बारानगर आवास से यह कहते हुए निकले कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे। बिस्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद संपर्क न होने के बाद उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।