सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Political conflict between ruling party and opposition during discussion on budget in Lok Sabha

लोकसभा में बजट पर चर्चा: सत्ता पक्ष ने ऐतिहासिक बताया, विपक्ष का हंगामा; भाजपा बोली- मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 08 Feb 2025 06:10 AM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा की ओर से चर्चा शुरू करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह ने 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले को अभूतपूर्व बताया। कहा कि गत पांच वर्षों में निजी करदाताओं को करीब 8.71 लाख करोड़ व कॉर्पोरेट करदाताओं को 4.53 लाख करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। 

Political conflict between ruling party and opposition during discussion on budget in Lok Sabha
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अभिषेक बनर्जी - फोटो : अमर उजाला/एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासी तकरार जारी रही। भाजपा ने बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि मध्य वर्ग को पहले कभी इतनी बड़ी राहत नहीं मिली। पीएम मोदी के कार्यकाल में विदेशी निवेश रोज कीर्तिमान बना रहा। यह अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूत होने का सबूत है। इससे पहले, सदन में चर्चा की शुरुआत के समय वित्त मंत्री के मौजूद न रहने पर विपक्ष ने हंगामा भी किया।  

loader
Trending Videos


भाजपा की ओर से चर्चा शुरू करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह ने 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने के फैसले को अभूतपूर्व बताया। कहा कि गत पांच वर्षों में निजी करदाताओं को करीब 8.71 लाख करोड़ व कॉर्पोरेट करदाताओं को 4.53 लाख करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा, पिछले 25 साल में एक हजार अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ। इसमें 62 फीसदी मोदी सरकार में आया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 46 अरब डॉलर का निवेश दर्शाता है कि भारत पर दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


लोकसभा में प्रश्नकाल शांतिपूर्ण तरीके से चला, पर जैसे ही बजट पर चर्चा शुरू हुई, विपक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के न होने पर शोर-शराबा शुरू कर दिया। सदन की अध्यक्षता कर रहे दिलीप सैकिया ने बताया कि वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी सदन में हैं और ऐसा कोई नियम नहीं है कि बजट चर्चा में वित्त मंत्री की मौजूदगी अनिवार्य हो। हंगामे के बीच कार्यवाही संचालन की जिम्मेदारी स्पीकर ओम बिरला ने संभाली। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में वित्त मंत्री की मौजूदगी सुनिश्चित करेंगे। थोड़ी ही देर बाद सीतारमण सदन में पहुंच गईं।

महंगाई व बेरोजगारी पर कुछ नहीं किया : विपक्ष
विपक्ष की तरफ से बजट पर चर्चा की शुरुआत मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने की। विपक्ष ने कहा कि सरकार ने आम बजट में महंगाई और बेरोजगारी जैसी प्रमुख समस्याओं से निपटने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उसने बजट को गरीब व किसान विरोधी करार दिया।  

बजट पर चर्चा चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा कि बजट में कृषि व गरीबों की अनदेखी की गई है। बजट बनाने में राज्यों से परामर्श नहीं किया गया। उन्होंने कहा, बजट में बेरोजगारी पर चुप्पी साधने के अलावा छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ नहीं किया गया। कांग्रेस के ही तारिक अनवर ने कहा कि आंकड़ों के जरिये भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा, यदि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, तो  80 करोड़ को मुफ्त अनाज क्यों दिया जा रहा है?  

भाजपा गरीबों से छीनकर अमीरों को बांट रही : अभिषेक  
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने बजट को पश्चिम बंगाल विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा, भाजपा रिवर्स रॉबिनहुड की महारथी है। यह गरीबों से छीनकर अमीरों को बांट रही है। बनर्जी ने सरकार के 25 करोड़ लोगों को गरीबी के कुचक्र से बाहर निकालने के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.20 करोड़ लोग रसोई गैस सिलिंडर नहीं भरवा पाए।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed