सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Post mortem of girl found dead in South 24 Parganas done again; Mamta said- case registered under POCSO

Bengal: दक्षिण 24 परगना में मृत मिली बच्ची का दोबारा होगा पोस्टमार्टम; ममता बोलीं- पॉक्सो में दर्ज हो मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: बशु जैन Updated Sun, 06 Oct 2024 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण 24 परगना जिले में अपहरण के बाद बच्ची की हत्या कर शव नाले में फेंका गया था। बच्ची के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post mortem of girl found dead in South 24 Parganas done again; Mamta said- case registered under POCSO
ममता बनर्जी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता के दक्षिण 24 परगना में मृत मिली बच्ची के शव का दोबारा पोस्टमार्टम होगा। कोलकाता हाईकोर्ट ने बच्ची के माता-पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए। वहीं मामले लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने और दोषियों को तीन महीने के अंदर सजा दिलाने के निर्देश दिए। 

loader
Trending Videos


दक्षिण 24 परगना जिले में अपहरण के बाद बच्ची की हत्या कर शव नाले में फेंका गया था। बच्ची के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर बच्ची के माता-पिता ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने निर्देश दिया कि बच्ची के शव का दूसरा पोस्टमार्टम सोमवार को बारुईपुर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की उपस्थिति में कल्याणी के एम्स अस्पताल में किया जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यायमूर्ति घोष ने यह भी आदेश दिया कि पुलिस को पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज करना चाहिए। अदालत ने कहा कि अगर एम्स कल्याणी में पोस्टमार्टम करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की कमी है, तो इसे जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में किया जाए। लेकिन पोस्टमार्टम कल्याणी एम्स के डॉक्टर ही करेंगे। इसमें सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शामिल नहीं होंगे।

उधर, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस बॉडी गार्ड लाइन्स में बोलते हुए कहा कि अपराध का कोई रंग, जाति या धर्म नहीं होता। पुलिस मामले को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज करे। साथ ही सुनिश्चित करे कि दोषियों को तीन महीने के भीतर मौत की सजा मिले।  बलात्कार के मामलों में मीडिया ट्रायल पर आपत्ति जताते हुए बनर्जी ने कहा कि इसे रोकना चाहिए क्योंकि इससे जांच में बाधा आ सकती है।

कोलकाता के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को दक्षिण 24 परगना के कुलताली में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला। उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और हत्या कर दी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक पुलिस चौकी में आग लगा दी और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed