{"_id":"663b624acfa3cdcdd60c60b7","slug":"prajwal-case-hd-revanna-s-troubles-increased-sent-to-judicial-custody-till-may-14-2024-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prajwal Case: एचडी रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं, 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए; जानें पूरा मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prajwal Case: एचडी रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं, 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए; जानें पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा झा
Updated Wed, 08 May 2024 05:00 PM IST
सार
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में पीड़िता के अपहरण के आरोपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की पुलिस रिमांड 14 मई तक बढ़ा दी गई है। उन पर शहर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
एचडी रेवन्ना
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में पीड़िता के अपहरण के आरोपी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की पुलिस रिमांड 14 मई तक बढ़ा दी गई है। उन पर शहर के केआर नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसआईटी अधिकारियों ने 4 मई को उन्हें गिरफ्तार किया था।
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। सांसद प्रज्वल रेवन्ना इस बात के बाद देश छोड़कर भाग गए। आरोप है कि पीड़िता की मां का एचडी रेवन्ना के जरिए अपहरण करवाया है। जद(एस) संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना पर महिला के अपहरण के आरोप में 29 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। एचडी रेवन्ना ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बुधवार को मामले की सुनावई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
कुमारस्वामी बोले साजिश का संदेह
जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनके भतीजे और हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल के वीडियो वाली 25,000 पेन ड्राइव चुनाव से पहले बांटी गई थी।
सीएम और डिप्टी सीएम पर भी लगे आरोप
जेडीएस ने कहा कि 'जब चुनाव हो रहे थे, तो कौन उन वीडियो और पैन ड्राइव को प्रसारित कर रहा था। सीएम 100 बार बोल चुके हैं कि एचडी कुमारस्वामी और जेडीएस उम्मीदवार हारेंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई, मुझे लगा कि एसआईटी मामले की निष्पक्ष जांच करेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह एसआईटी सिद्धारमैया, शिवकुमार इन्वेस्टिगेशन टीम है।'
Trending Videos
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे एचडी रेवन्ना और पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। सांसद प्रज्वल रेवन्ना इस बात के बाद देश छोड़कर भाग गए। आरोप है कि पीड़िता की मां का एचडी रेवन्ना के जरिए अपहरण करवाया है। जद(एस) संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना और उनके विश्वासपात्र सतीश बबन्ना पर महिला के अपहरण के आरोप में 29 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। एचडी रेवन्ना ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। बुधवार को मामले की सुनावई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुमारस्वामी बोले साजिश का संदेह
जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनके भतीजे और हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल के वीडियो वाली 25,000 पेन ड्राइव चुनाव से पहले बांटी गई थी।
सीएम और डिप्टी सीएम पर भी लगे आरोप
जेडीएस ने कहा कि 'जब चुनाव हो रहे थे, तो कौन उन वीडियो और पैन ड्राइव को प्रसारित कर रहा था। सीएम 100 बार बोल चुके हैं कि एचडी कुमारस्वामी और जेडीएस उम्मीदवार हारेंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई, मुझे लगा कि एसआईटी मामले की निष्पक्ष जांच करेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह एसआईटी सिद्धारमैया, शिवकुमार इन्वेस्टिगेशन टीम है।'