{"_id":"5d3329708ebc3e6d1b73ef4b","slug":"prashant-kishor-wil-be-a-part-of-mamata-s-big-rally-in-kolkata","type":"story","status":"publish","title_hn":"पश्चिम बंगालः प्रशांत किशोर तृणमूल की शहीद दिवस रैली में होंगे शामिल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पश्चिम बंगालः प्रशांत किशोर तृणमूल की शहीद दिवस रैली में होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: सोनू शर्मा
Updated Sat, 20 Jul 2019 08:30 PM IST
विज्ञापन
प्रशांत किशोर
- फोटो : File photo
विज्ञापन
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी टीम 2021 राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की जनता के मिजाज को समझने के लिए रविवार को यहां शहीद दिवस पर आयोजित होने वाली तृणमूल की विशाल रैली में मौजूद रहेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से रैली के लिए एक औपचारिक निमंत्रण किशोर को भेजा गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के संगठन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक)’ के सदस्य 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने से पहले जनता के मिजाज को समझने के लिए रविवार की रैली में लोगों से घुलेंगे-मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि किशोर और उनकी टीम के सदस्य रविवार की रैली में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के मन को पढ़ने की कोशिश करेंगे। वे यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि रैली में किन वर्गों के लोग भाग ले रहे हैं और वे तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से क्या चाह रहे हैं। मूल रूप से, वे लोगों के मिजाज को समझने की कोशिश करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा शासन के दौरान 1993 में पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में रैली का आयोजन करती है। बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थीं।
Trending Videos
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से रैली के लिए एक औपचारिक निमंत्रण किशोर को भेजा गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के संगठन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक)’ के सदस्य 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने से पहले जनता के मिजाज को समझने के लिए रविवार की रैली में लोगों से घुलेंगे-मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि किशोर और उनकी टीम के सदस्य रविवार की रैली में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के मन को पढ़ने की कोशिश करेंगे। वे यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि रैली में किन वर्गों के लोग भाग ले रहे हैं और वे तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी से क्या चाह रहे हैं। मूल रूप से, वे लोगों के मिजाज को समझने की कोशिश करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा शासन के दौरान 1993 में पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में रैली का आयोजन करती है। बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थीं।