{"_id":"64150ac7ed11ad2fd30ba093","slug":"president-droupadi-murmu-talks-with-nepal-new-president-ram-chandra-poudel-on-bilateral-relations-2023-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Nepal Ties: राष्ट्रपति मुर्मू ने नेपाल के नए राष्ट्रपति पौडेल से द्विपक्षीय संबंधों पर की बात, दी बधाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Nepal Ties: राष्ट्रपति मुर्मू ने नेपाल के नए राष्ट्रपति पौडेल से द्विपक्षीय संबंधों पर की बात, दी बधाई
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 18 Mar 2023 06:20 AM IST
सार
दोनों देशों के राष्ट्रपति ने भारत और नेपाल के अनोखे और बहुआयामी संबंधों का उल्लेख भी किया और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने एवं दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता पूर्ण संबंधों को और गहरा बनाने के उपायों पर चर्चा की।
विज्ञापन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नेपाल के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से टेलीफोन पर बातचीत की और राष्ट्रपति पद संभालने के लिए उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने एवं दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभी केरल के दौरे पर हैं और शुक्रवार शाम उन्होंने पौडेल से बातचीत की।
Trending Videos
बयान के अनुसार, दोनों देशों के राष्ट्रपति ने भारत और नेपाल के अनोखे और बहुआयामी संबंधों का उल्लेख भी किया और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने एवं दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता पूर्ण संबंधों को और गहरा बनाने के उपायों पर चर्चा की। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने हाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी के सुभाष चंद्र नेमबांग को हरा कर राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। पौडेल को आठ दलों का समर्थन मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पौडेल ने 13 मार्च को ली थी शपथ
गौरतलब है कि नेपाल के नवनियुक्त राष्ट्रपति को 13 मार्च को कार्यकारी मुख्य न्यायधीश ने एक समाराेह में शपथ दिलाई थी।