सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   President Murmu Urges PSCs to Prioritize Integrity & Transparency Amid Technological Challenges in hindi

UPSC: तकनीक की चुनौती समझें, भर्ती में ईमानदारी और पारदर्शिता सर्वोपरि; PSCs को राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 19 Dec 2025 12:42 PM IST
सार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सार्वजनिक सेवा आयोगों को तकनीक की उभरती चुनौतियों का अनुमान लगाते हुए पारदर्शिता, ईमानदारी और वैश्विक मानकों के अनुरूप सिविल सेवकों के चयन पर ध्यान देना चाहिए।

विज्ञापन
President Murmu Urges PSCs to Prioritize Integrity & Transparency Amid Technological Challenges in hindi
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - फोटो : X (@rashtrapatibhvn)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सार्वजनिक सेवा आयोगों से आह्वान किया है कि वे तेजी से बदलती तकनीक से जुड़ी चुनौतियों का पहले से अनुमान लगाएं और पारदर्शिता, विश्वसनीयता व ईमानदारी को अपनी चयन प्रक्रिया का मूल आधार बनाएं। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे सिविल सेवकों की टीम चाहिए, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी हो और जनसेवा के प्रति पूरी निष्ठा रखती हो।

Trending Videos


हैदराबाद में सार्वजनिक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि पीएससी की भूमिका केवल भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में भरोसा बनाए रखने की भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन




तकनीक के साथ कदमताल जरूरी
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में डिजिटल टूल्स, डेटा सुरक्षा और नई तकनीकों का समझदारी से उपयोग जरूरी है। इससे न केवल प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि पारदर्शिता और निष्पक्षता भी मजबूत होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि PSCs को ऐसे अधिकारियों का चयन करना चाहिए, जो नीति-निर्माण, प्रशासन और जनसेवा में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम कर सकें। इससे भारत की प्रशासनिक क्षमता और वैश्विक छवि दोनों मजबूत होंगी। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, यूपीएससी चेयरमैन अजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed