सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Prime Minister Modi salutes indian army says Made in India weapons proved themselves

प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: 'सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 12 May 2025 09:28 PM IST
सार

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने वाले सैनिकों के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने कहा कि सैनिकों का पराक्रम देश की हर मां और बेटी को समर्पित है।

विज्ञापन
Prime Minister Modi salutes indian army says Made in India weapons proved themselves
पीएम मोदी का संबोधन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्व अंजाम देने वाले सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों की जमकर सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों के अदम्य साहस और शौर्य के सामने पाकिस्तानी सेना के हथियार तिनकों की तरह बिखर गए। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक तरफ सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई। पूरी कार्रवाई के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया।

Trending Videos


सशस्त्र बलों को हर भारतवासी की तरह से सैल्यूट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरह से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




'दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तानी मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिन में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। 

ये भी पढ़ें: PM मोदी की 10 बड़ी बातें: पूरी दुनिया को दो टूक संदेश से लेकर PAK को सुधरने की चेतावनी तक; ग्राफिक्स में देखिए

'21वीं सदी ’मेड इन इंडिया’ डिफेंस उपकरणों का समय'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'साथियों! युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही न्यू एज वारफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिक सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वारफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस उपकरणों का समय आ चुका है।'

ये भी पढ़ें: PM on Operation Sindoor: हर आतंकी हमारी बहन-बेटियों के माथों से सिंदूर हटाने का अंजाम जान चुका है: पीएम मोदी

पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने सात मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े और दो दशक बाद चरम पर पहुंच गए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नाकाम करते हुए उसका माकूल जवाब दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिए। इससे घबराए पाकिस्तान ने भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed