सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Prime Minister Narendra Modi spoke with Italian PM Giorgia Meloni

India-Italy Relations: PM मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बातचीत, यूक्रेन संघर्ष को लेकर हुई चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से बात की। पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और यूक्रेन विवाद पर चर्चा की।

Prime Minister Narendra Modi spoke with Italian PM Giorgia Meloni
नरेंद्र मोदी, जॉर्जिया मेलोनी - फोटो : एक्स/जॉर्जिया मेलोनी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के साथ भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की और इसके समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। फोन पर बातचीत में, मोदी ने मेलोनी के साथ यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के उपायों के साथ-साथ भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - VP India: 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण कर सकते हैं सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मू दिलाएंगी शपथ
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की जानकारी
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन संघर्ष को जल्द समाप्त करने में साझा रुचि जताई है। भारत-यूरोपीय संघ के बीच आपसी हितों पर आधारित व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने और आईएमईईईसी पहल के तहत कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने में इटली के सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद किया। 
 

मुक्त व्यापार समझौते पर भारत-ईयू की बैठक
भारत और यूरोपीय संघ इस साल के अंत तक प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं। दोनों पक्ष इस सप्ताह नई दिल्ली में 13वें दौर की वार्ता कर रहे हैं। भारत और यूरोपीय संघ ने आठ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद जून 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता फिर से शुरू की। आईएमईईईसी पहल को 2023 में दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतिम रूप दिया गया।

यह भी पढ़ें - Bihar Polls 2025: 'अच्छी और कमजोर सीटों के बीच संतुलन जरूरी', महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बोली कांग्रेस

एक अग्रणी पहल के रूप में प्रस्तुत, इस पहल का उद्देश्य सऊदी अरब, भारत, अमेरिका और यूरोप के बीच एक विशाल सड़क, रेलमार्ग और शिपिंग नेटवर्क स्थापित करना है, जिसका उद्देश्य एशिया, मध्य पूर्व और पश्चिम के बीच एकीकरण सुनिश्चित करना है।

पीएम मोदी ने कतर के शेख से फोन पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमाद अल-थानी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोहा में इस्राइली हमले को कतर की संप्रभुता का उल्लंघन बताया। पीएम सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमाद अल-थानी से बातचीत की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत भाईचारे वाली कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है। हम मामलों के समाधान के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं और किसी भी तरह की बढ़ोतरी से बचने का आग्रह करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए दृढ़ है और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। बता दें कि मंगलवार को इस्राइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के नेताओं पर उस वक्त हमला किया, जब गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर हमास के शीर्ष नेता विमर्श कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed