सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pune ACB receives complaint of disproportionate assets against trainee IAS officer Pooja Khedkar father Dilip

IAS Pooja Khedkar: पूजा के पिता की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति को लेकर पुणे एसीबी से खुली जांच की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 18 Jul 2024 02:18 AM IST
सार

दिलीप खेडकर के खिलाफ एसीबी की नासिक डिवीजन द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के संबंध में पहले से ही जांच की जा रही है। ऐसे में पुणे डिवीजन ने एसीबी मुख्यालय से निर्देश मांगा है कि या तो चल रही शिकायत में नई शिकायत को शामिल किया जाए या फिर अलग से खुली जांच की जाए।  

विज्ञापन
Pune ACB receives complaint of disproportionate assets against trainee IAS officer Pooja Khedkar father Dilip
पूजा खेडकर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के बाद अब उनके पिता दिलीप खेडकर की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। दिलीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पुणे इकाई को एक शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति के मामले में खुली जांच की मांग की गई है। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, दिलीप खेडकर के खिलाफ एसीबी की नासिक डिवीजन द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के संबंध में पहले से ही जांच की जा रही है। ऐसे में पुणे डिवीजन ने एसीबी मुख्यालय से निर्देश मांगा है कि या तो चल रही शिकायत में नई शिकायत को शामिल किया जाए या फिर अलग से खुली जांच की जाए।  
विज्ञापन
विज्ञापन


पुणे एसीबी के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने बुधवार को कहा कि दिलीप के खिलाफ नासिक एसीबी द्वारा अहमदनगर इकाई में एक खुली जांच की जा रही है। हमें अब एक और शिकायत मिली है, जिसमें खुली जांच की मांग की गई है। हमने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर लिया है और शिकायत को सबूतों के साथ एसीबी मुख्यालय को भेज दिया है।

बता दें कि आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में पिस्तौल लेकर मुलशी तहसील के धड़वाली गांव में भूमि विवाद के बाद किसानों को धमकाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पौड पुलिस ने खेडकर दंपती और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) शामिल है। 

केस दर्ज होने के बाद से दिलीप और मनोरम खेडकर पिछले कुछ दिनों से गायब हैं। पुलिस को अभी तक दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। दूसरी तरफ, पूजा आईएएस उत्तीर्ण करने के लिए उपयोग किए जाने वाले विकलांगता और ओबीसी प्रमाणपत्रों के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे कलेक्टर कार्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं।

विवाद के बीच, सरकार ने मंगलवार को पूजा खेडकर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की और आईएएस अधिकारी के 'जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम' पर रोक लगा दी। पूजा को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुलाया गया है। जबकि विवाद के बाद पूजा को पहले पुणे से एक अतिरिक्त सहायक कलेक्टर के रूप में वाशिम में स्थानांतरित किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed