सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pune-based gangster Nilesh Ghaywal is in London, confirms UK High Commission

Pune: लंदन में ही है गैंगस्टर निलेश घायवाल, ब्रिटिश उच्चायोग ने पुष्टि की; हत्या-वसूली के मामलों में है वांछित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 30 Oct 2025 09:05 AM IST
विज्ञापन
सार

मामले में एक अधिकारी ने बताया, 'हमने ब्रिटिश उच्चायोग से यह भी पूछा है कि निलेश घायवाल ने वीजा कैसे हासिल किया, वह वहां कब से है, उसका वीजा किस प्रकार का है और कब खत्म हो रहा है। वह लंदन में कहां रह रहा है, उसका बेटा किस विश्वविद्यालय में पढ़ता है और उसकी पढ़ाई का खर्च कौन उठा रहा है।'

Pune-based gangster Nilesh Ghaywal is in London, confirms UK High Commission
भारत में ब्रिटिश उच्चायोग - फोटो : X / PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के पुणे से फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल की तलाश में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्रिटिश उच्चायोग ने पुष्टि की है कि निलेश घायवाल इस समय लंदन में 'विजिटर वीजा' पर है। पुलिस ने बताया कि उच्चायोग ने यह भी सूचित किया है कि ब्रिटेन के संबंधित विभागों को भारत सरकार की तरफ से उसके पासपोर्ट रद्द किए जाने की जानकारी दे दी गई है। पुणे पुलिस को पहले से संदेह था कि शहर का नामी अपराधी निलेश घायवाल ब्रिटेन भाग गया है। इसी आधार पर पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग से संपर्क कर उसकी गिरफ्तारी और भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था।


यह भी पढ़ें - PM मोदी का गुजरात दौरा: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देंगे 1140 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन


धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि निलेश घायवाल ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाकर देश से फरार होने की योजना बनाई थी। इस मामले में पुणे पुलिस पहले ही उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस की मांग भी की गई है।

लंदन में बेटे से मिलने गया था निलेश घायवाल
पुणे के पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया, 'ब्रिटिश उच्चायोग से हमें मेल प्राप्त हुआ है। उन्होंने पुष्टि की है कि निलेश घायवाल लंदन में है और वह 'विजिटर वीजा' पर वहां अपने बेटे से मिलने गया है। साथ ही, उच्चायोग ने यह भी बताया कि उन्होंने यूके की संबंधित एजेंसी को पासपोर्ट रद्द होने की जानकारी भेज दी है।'

यह भी पढ़ें - मोंथा तूफान का कई राज्यों में कहर: आंध्र में दो की मौत, 1.5 लाख एकड़ फसल तबाह; बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट

हमले के मामले में था वांछित
गैंगस्टर निलेश घायवाल के फरार होने से कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, 18 सितंबर को पुणे के कोथरूड इलाके में सड़क पर हुए झगड़े के बाद उसके साथियों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी, जिसमें वह घायल हुआ था। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल, पुणे पुलिस ब्रिटिश एजेंसियों के संपर्क में है और जल्द ही उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed