{"_id":"6692ab0ad66be93dd10eb6b6","slug":"pune-civic-body-issues-notice-to-puja-khedkar-s-mother-for-removing-illegal-structures-near-home-2024-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पुणे नगर निगम ने IAS पूजा खेडकर की मां को भेजा नोटिस, घर के पास अवैध निर्माण हटाने का आदेश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पुणे नगर निगम ने IAS पूजा खेडकर की मां को भेजा नोटिस, घर के पास अवैध निर्माण हटाने का आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 13 Jul 2024 09:58 PM IST
सार
Maharashtra: पुणे नगर निगम ने शनिवार को विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उनके बंगले की चारदीवारी के पास बने अवैध निर्माण को सात दिनों के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
आईएएस पूजा खेडकर
- फोटो : एक्स/अन्य
विज्ञापन
विस्तार
विवादों में घिरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां को पुणे नगर निगम की तरफ से नोटिस मिला है, जिसमें उनके बंगले की चारदीवारी के पास बने अवैध निर्माण को सात दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है, बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें मनोरमा कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक से धमका रही थीं।
IAS अधिकारी पूजा खेडकर आईएएस में पद हासिल करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे का कथित तौर पर दुरुपयोग करने के कारण इन दिनों काफी विवादों में हैं।
घर के गेट पर निगम ने चस्पा किया था नोटिस
वहीं शनिवार शाम पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के बानेर रोड पर मौजूद 'ओम दीप' बंगले पर मनोरमा खेडकर को नोटिस सौंपने की कोशिश की, लेकिन घंटी बजाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अधिकारियों ने बंगले के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपका दिया। इस नोटिस में कहा गया है, हमें आपके बंगले के बाहर बनाए गए ढांचे के बारे में शिकायत मिली है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कृपया अगले सात दिनों में बंगले की चारदीवारी से सटे अनधिकृत ढांचे को हटा दें।
अन्य विवादों में फंसे IAS के माता-पिता
वहीं आईएएस अधिकारी के माता-पिता के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर एक अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर और पांच अन्य के खिलाफ पौड पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि कुछ लोगों के धमकाने वाले दो मिनट के वीडियो में मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों से तीखी बहस कर रही हैं। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि ये घटना महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी दिलीप खेडकर की तरफ से खरीदी गई जमीन के टुकड़े को लेकर हुई थी। स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण किया है।
पूजा खेडकर को पुणे यातायात पुलिस ने दिया एक और झटका
इधर पूजा खेडकर को एक और झटका देते हुए पुणे शहर की यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया, जिसमें आईएएस की तरफ से इस्तेमाल की गई निजी कार पर महाराष्ट्र सरकार के चिन्ह वाली बीकन लाइट के अनधिकृत उपयोग को लेकर शिकायत की गई थी। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह आलीशान कार एक निजी कंपनी की है। इस मामले में थर्मो वेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आगे की जांच के लिए कार को नजदीकी पुलिस स्टेशन में पेश करने का आदेश जारी किया गया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पुणे पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र ने पूजा खेडकर के मामले में गठित की समिति
बता दें कि केंद्र ने गुरुवार को पूजा खेडकर की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित करने और फिर सेवा में चयन के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की फिर से जांच करने के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा खेडकर फिलहाल प्रोबेशन में हैं और वर्तमान में अपने गृह कैडर महाराष्ट्र में तैनात हैं।
Trending Videos
IAS अधिकारी पूजा खेडकर आईएएस में पद हासिल करने के लिए विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे का कथित तौर पर दुरुपयोग करने के कारण इन दिनों काफी विवादों में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के गेट पर निगम ने चस्पा किया था नोटिस
वहीं शनिवार शाम पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के बानेर रोड पर मौजूद 'ओम दीप' बंगले पर मनोरमा खेडकर को नोटिस सौंपने की कोशिश की, लेकिन घंटी बजाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद अधिकारियों ने बंगले के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपका दिया। इस नोटिस में कहा गया है, हमें आपके बंगले के बाहर बनाए गए ढांचे के बारे में शिकायत मिली है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कृपया अगले सात दिनों में बंगले की चारदीवारी से सटे अनधिकृत ढांचे को हटा दें।
अन्य विवादों में फंसे IAS के माता-पिता
वहीं आईएएस अधिकारी के माता-पिता के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर एक अधिकारी ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर और पांच अन्य के खिलाफ पौड पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि कुछ लोगों के धमकाने वाले दो मिनट के वीडियो में मनोरमा खेडकर अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों से तीखी बहस कर रही हैं। इस मामले में अधिकारी ने बताया कि ये घटना महाराष्ट्र सरकार के सेवानिवृत्त अधिकारी दिलीप खेडकर की तरफ से खरीदी गई जमीन के टुकड़े को लेकर हुई थी। स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण किया है।
पूजा खेडकर को पुणे यातायात पुलिस ने दिया एक और झटका
इधर पूजा खेडकर को एक और झटका देते हुए पुणे शहर की यातायात पुलिस ने गुरुवार को एक निजी कंपनी को नोटिस जारी किया, जिसमें आईएएस की तरफ से इस्तेमाल की गई निजी कार पर महाराष्ट्र सरकार के चिन्ह वाली बीकन लाइट के अनधिकृत उपयोग को लेकर शिकायत की गई थी। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह आलीशान कार एक निजी कंपनी की है। इस मामले में थर्मो वेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आगे की जांच के लिए कार को नजदीकी पुलिस स्टेशन में पेश करने का आदेश जारी किया गया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो पुणे पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र ने पूजा खेडकर के मामले में गठित की समिति
बता दें कि केंद्र ने गुरुवार को पूजा खेडकर की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी सुरक्षित करने और फिर सेवा में चयन के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की फिर से जांच करने के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा खेडकर फिलहाल प्रोबेशन में हैं और वर्तमान में अपने गृह कैडर महाराष्ट्र में तैनात हैं।