सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rahul Gandhi Counter attack on pm modi after modi attack

प्रधानमंत्री मोदी के ही वार से राहुल गांधी ने किया पलटवार

शशिधर पाठक/ नई दिल्ली Updated Wed, 13 Sep 2017 02:20 AM IST
विज्ञापन
Rahul Gandhi Counter attack on pm modi after modi attack
विज्ञापन

आज बोइए और कल काटने के लिए तैयार रहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पलटवार की राजनीति में यह कहावत काफी सटीक बैठ रही है।

Trending Videos


राहुल गांधी ने अमेरिका से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर हमला बोला है। कांग्रेस इसके जवाब में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं की प्रतिक्रिया से काफी गदगद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कुछ गलत नहीं कहा है। आनंद शर्मा का कहना है कि वह तो राहुल के बयान को विदेश की धरती पर देश का अपमान किए जाने के भाजपा नेताओं के बयान से अचंभित हैं।

पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीट में सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के वक्तव्य पर निशाना साधा है। ट्वीट में पार्टी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के वक्तव्य पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी ने अपने मंत्री पद के दायित्व का निर्वहन नहीं किया। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा रोजगार के अवसर पर खड़ा किए गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने राहुल गांधी के अमेरिका जाकर वक्तव्य देने पर कटाक्ष करते हुए उन्हें असफल नेता बताया था। शाह ने कहा कि उन्हें देश में कोई नहीं सुनता तो विदेश में जाकर लेक्चर दे रहे हैं।  

सुरजेवाला ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सच और झूठ का फर्क है। उन्होंने कहा कि देश में एक वे लोग हैं जो जुमले गढ़ते हैं, झूठ का सहारा लेते हैं और देश को विकास के रास्ते से पीछे ले जाते हैं। वह देश को विकास के रास्ते पर ले जाने में फेल हुए हैं । जबकि एक वह लोग हैं जो सच बोलते हैं और चुनौतियों को स्वीकार करते हैं।

आनंद शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

Rahul Gandhi Counter attack on pm modi after modi attack

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रतिक्रिया दी। पात्रा ने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में जाकर अपने ही देश की आलोचना कर रहे हैं। यह उनकी निराशा को दर्शाता है। स्मृति ईरानी ने भी इसे प्रधानमंत्री की उपेक्षा से जोड़ा।

इसपर आनंद शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आनंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश की धरती पर जाकर देश का अपमान किया है। आनंद शर्मा ने स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया पर आश्चर्य व्यक्त किया।

उन्होंने विदेश की धरती पर प्रधानमंत्री का अपमान किए जाने को भी आड़े हाथो लिया। वरिष्ठ नेता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले विदेश दौरे में कहे गए तथ्यों की याद दिलाई।

राजनीति के पंडित इसे दूसरे नजरिए से देख रहे हैं। एक लंबे अंतराल के बाद राहुल के बयान पर भाजपा की तरफ से और सरकार की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के एक महासचिव का कहना है कि इस तरह का व्यवहार करने की कांग्रेस की कभी भी परंपरा नहीं रही है।

विदेश की धरती पर जाकर देश के अंदरूनी मामलों में वक्तव्य देने की पहली पहल प्रधानमंत्री मोदी ने की है। सूत्र का कहना है कि इसके बाद भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। उन्होंने केवल उनकी आर्थिक नीति के गलत पक्षों समेत अन्य सही तथ्यों पर अपने विचार रखे हैं। माना यह जा रहा है कि यह राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी के शुरू के दिनों में किए गए वार पर पलटवार था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed