{"_id":"67ca41f03d682735b70289a8","slug":"rahul-gandhi-gujarat-visit-updates-congress-committee-meeting-kc-venugopal-news-in-hindi-2025-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Gujarat Visit: राहुल गांधी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Gujarat Visit: राहुल गांधी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद / नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 07 Mar 2025 01:10 PM IST
सार
कांग्रेस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और चुनाव को लेकर काम शुरू करने के लिए वह राज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है।
विज्ञापन
Rahul Gandhi
- फोटो : AICC
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बाद में वह राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
राहुल के दौरे का मकसद
राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने राहुल के दौरे के संबंध में कहा कि गुजरात में राहुल गांधी जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय पर विचार के बाद कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के मिशन के साथ आगे बढ़ रही है।
139 साल के इतिहास में केवल तीसरा मौका
गुजरात के अहमदाबाद में अप्रैल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 139 साल पुरानी पार्टी का गुजरात में यह सम्मेलन तीसरी बार होगा। इससे पहले 1936 और 1961 में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साल 1961 के 64 साल बाद यह सम्मेलन गुजरात में होगा।
कांग्रेस और गुजरात का खास नाता है
गुजरात में कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 1938 में बारदोली के हरिपुरा में हुआ था। यह सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में हुआ था। यह सम्मेलन बारदोली सत्याग्रह की 10वीं वर्षगांठ पर हुआ था। इस सम्मेलन में सुभाष चंद्र बोस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। इसमें पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी। साथ ही सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता मिलने के बाद सरकार चलाने की रूपरेखा बताई थी। उन्होंने योजना आयोग बनाने और पंचवर्षीय योजना बनाने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव को 12 साल बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लागू किया था।
Trending Videos
राहुल के दौरे का मकसद
राहुल से पहले कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने राहुल के दौरे के संबंध में कहा कि गुजरात में राहुल गांधी जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय पर विचार के बाद कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के मिशन के साथ आगे बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Gujarat | Congress General Secretary (Organisation) & MP K.C. Venugopal says, "Tomorrow Rahul Gandhi is coming here, he will be meeting with the DCC president, block presidents and the senior party leaders in Gujarat...The day after tomorrow, he will interact with the… https://t.co/ZMoGQ765Y1 pic.twitter.com/WQXTUzbAI7
— ANI (@ANI) March 6, 2025
139 साल के इतिहास में केवल तीसरा मौका
गुजरात के अहमदाबाद में अप्रैल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। 139 साल पुरानी पार्टी का गुजरात में यह सम्मेलन तीसरी बार होगा। इससे पहले 1936 और 1961 में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साल 1961 के 64 साल बाद यह सम्मेलन गुजरात में होगा।
कांग्रेस और गुजरात का खास नाता है
गुजरात में कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 1938 में बारदोली के हरिपुरा में हुआ था। यह सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में हुआ था। यह सम्मेलन बारदोली सत्याग्रह की 10वीं वर्षगांठ पर हुआ था। इस सम्मेलन में सुभाष चंद्र बोस को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। इसमें पूर्ण स्वराज की मांग की गई थी। साथ ही सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता मिलने के बाद सरकार चलाने की रूपरेखा बताई थी। उन्होंने योजना आयोग बनाने और पंचवर्षीय योजना बनाने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव को 12 साल बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लागू किया था।