Diwali: दिवाली पर इमरती बनाते नजर आए राहुल गांधी, मिठाई विक्रेता ने की कांग्रेस नेता से शादी करने की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनोखे अंदाज में दिवाली मनाई। राहुल गांधी इस बार दिवाली के मौके पर पुरानी दिल्ली पहुंचे। यहां राहुल ने बहुत मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला स्वीट शॉप पर बेसन के लड्डू और इमरती बनाने पर हाथ आजमाया।

विस्तार
दिवाली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर 'इमरती' और 'बेसन के लड्डू' बनाने का एक वीडियो साझा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और पूछा कि वे इस त्योहार को कैसे खास बना रहे हैं।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा, पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है... खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi पुरानी दिल्ली की मशहूर घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पहुंचे और लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने मिठाई से जुड़े व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों और उसके समाधान पर भी चर्चा की।
शुभ दीपावली ✨
pic.twitter.com/74plJwgJ3D— Congress (@INCIndia) October 20, 2025
'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में राहुल गांधी ने दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, भारत खुशियों के दीपों से जगमगाए, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम का प्रकाश फैले।
मिठाई विक्रेता ने राहुल से की शादी करने की अपील
घंटेवाला मिठाई दुकान के मालिक ने राहुल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी को यहां की मिठाई खिलाई है। इसके बाद दुकान के मालिक ने राहुल से कहा कि अब उनकी शादी के लिए मिठाई देने का इंतजार कर रहे हैं। गांधी इस बात पर बस मुस्कुरा देते हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता 'इमरती' और 'बेसन के लड्डू' बनाने की कोशिश करते नजर आते हैं। वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि ये मिठाइयां पारंपरिक तरीके से बनाई जाती हैं और इसमें बहुत मेहनत और हुनर लगता है।
ये भी पढ़ें: PM Modi: INS विक्रांत पर लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते देखा, देशभक्ति गीत सुने; देखें PM मोदी का दिवाली उत्सव