{"_id":"57d5ef2e4f1c1bb461318ede","slug":"rahul-s-convoy-car-hits-man-and-runs","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल के काफिले की सफारी से अधेड़ जख्मी, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
राहुल के काफिले की सफारी से अधेड़ जख्मी, अस्पताल में भर्ती
ब्यूरो/ अमर उजाला, शिवपुर (वाराणसी)
Updated Mon, 12 Sep 2016 05:26 AM IST
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : file photo
विज्ञापन
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले में उनकी बस के पीछे चल रही सफेद रंग की सफारी ने रविवार रात गिलट बाजार तिराहे पर सड़क पार कर रहे सब्जी विक्रेता प्रकाश सोनकर (50) को टक्कर मार दी। इसके बाद सफारी तेजी से बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ निकल गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जख्मी सब्जी विक्रेता को शिवपुर बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
Trending Videos
राहुल गांधी रविवार रात गाजीपुर से सड़क मार्ग से बस द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। उनकी बस के पीछे कांग्रेसियों के चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला चल रहा था। गिलट बाजार तिराहे पर इसी काफिले में शामिल एक सफारी की टक्कर से सब्जी विक्रेता प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर गिलट बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सरवर खान ने तरना पिकेट तक सफारी का पीछा किया लेकिन पता नहीं लग सका। शिवपुर थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि घायल की तहरीर मिलने पर सफारी को चिह्नित कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।