सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Railway Jobs How many people has the railway employed in 11 years, railway plans for future

Railway Jobs: रेलवे ने 11 साल में कितने लोगों को दी नौकरी, आगे क्या है प्लान? रेल मंत्री ने दिया जवाब

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संध्या Updated Thu, 04 Dec 2025 04:18 PM IST
सार

रेलवे में नौकरी की तैयारी या नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर हैं। रेलवे में 2024 और 2025 में एक लाख से भी ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। 

विज्ञापन
Railway Jobs How many people has the railway employed in 11 years, railway plans for future
एआई तस्वीर - फोटो : Amar Ujala, AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने संसद में जानकारी दी है कि साल 2024 और 2025 में कुल 1,20,579 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही रेलवे ने पिछले 11 वर्षों में 5.08 लाख नौकरियां दी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रेल मंत्री ने संसद में बताया कि रेलवे भर्ती को लेकर सरकार का रोडमैप क्या है?

Trending Videos

रेल मंत्री ने बुधवार को संसद में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क विशाल है। नियमित संचालन, नई तकनीकों का आगमन, मशीनीकरण और रिटायरमेंट जैसी प्रक्रियाओं के चलते लगातार मैनपावर की जरूरत पड़ती है, जिसे भरने के लिए समय-समय पर भर्ती एजेंसियों के माध्यम से नियुक्ति की जाती हैं। वर्ष 2024 और 2025 में भारतीय रेलवे ने कुल 1,20,579 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 11 वर्षों के आंकड़ों की तुलना भी पेश की। 2014-15 से 2024-25 तक रेलवे ने 5.08 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं। जबकि 2004-05 से 2013-14 तक यूपीए सरकार ने 4.11 लाख नौकरियां दी थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में भर्ती निकलना एक सतत प्रक्रिया है। जो परिचालन और तकनीकी आवश्यकताओं पर निर्भर करती है। उन्होंने 2024 और 2025 के लिए भर्तियों का ब्यौरा भी दिया है। साल 2024 जनवरी से दिसंबर तक 92,116 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इनमें सहायक लोको पायलट (ALP), तकनीशियन (Technician), रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर (JE), नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC – ग्रेजुएट और अंडर-ग्रेजुएट), पैरामेडिकल स्टाफ और लेवल-1 (ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन आदि)। 2025 में 28,463 पदों पर भर्ती के लिए 7 नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं या पाइप लाइन में हैं।

रेलवे मंत्री ने बताया है कि इस बार की भर्ती में पूरे देश में एक भी पेपर लीक की घटना सामने नहीं आई। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं तकनीकी रूप से जटिल होती हैं और इनमें बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है। इन चुनौतियों के बावजूद, रेलवे ने सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान पेपर लीक या ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed