हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी: रेवंत रेड्डी के बयान पर बढ़ा बवाल, BJP का राहुल गांधी से सवाल- चुप क्यों हो
तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हिंदू देवी-देवताओं पर बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। संबित पात्रा ने इसे सनातन विरोधी करार देते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगने की बात कही। साथ ही सपा सांसद नदवी के बयान पर भी कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाया।
विस्तार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने इस बयान को सनातन विरोधी बताते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सार्वजनिक रूप से जवाब देने की मांग की है। पार्टी ने सवाल उठाया है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व ऐसे बयानों का समर्थन करता है या फिर वह चुप रहकर कट्टरपंथी सोच के साथ खड़ा दिखना चाहता है।
मामला तब शुरू हुआ जब तेलंगाना में कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंदुओं के तीन करोड़ देवता हैं… हनुमान अविवाहितों के लिए हैं, और दूसरा देवता उन लोगों के लिए है जो दो बार शादी करते हैं। भाजपा ने इसे आस्था पर हमला करार दिया है। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा और इसे सनातन विरोधी मानसिकता बताया।
भाजपा नेता संबित पात्रा की प्रतिक्रिया
संबित पात्रा ने कहा कि रेवंत रेड्डी का बयान हिंदू समुदाय का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह इस बयान पर सफाई देंगे या खामोशी से इसे समर्थन देंगे। पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता और उसके सहयोगी दल लगातार हिंदू धर्म पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और पार्टी नेतृत्व इस पर खामोश रहता है। भाजपा नेता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी करेंगे तो यह सोच की दिशा दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- 'कोर्ट के आदेश पर न उठाएं सवाल', सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी से बोली अदालत
समाजवादी पार्टी सांसद के बयान का मुद्दा
भाजपा ने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि क्या वह समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी द्वारा लोकसभा में दिए गए विवादित शब्द पर भी कुछ कहेंगे, जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटाया गया। पात्रा ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे या जिहादी भाषा का समर्थन करने वाले की तरह दिखेंगे। भाजपा ने इसे इंडिया ब्लॉक की सोच बताया।
कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
भाजपा के आरोपों के बीच कांग्रेस की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेवंत रेड्डी के बयान को लेकर तेलंगाना में भी राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के बयान को तुलना के संदर्भ में कहा गया, लेकिन भाजपा इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है। विवाद बढ़ने के साथ दोनों पार्टियों की बयानबाजी और तीखी होने की आशंका है।
सियासी गर्मी बढ़ने के आसार
तेलंगाना में नई बनी कांग्रेस सरकार पहले ही भाजपा के निशाने पर है। अब मुख्यमंत्री का यह बयान दिल्ली तक राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताते हुए आगे आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। मामले के राष्ट्रीय राजनीति तक पहुंचने से आने वाले दिनों में टकराव और बढ़ सकता है। राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर सबकी नजर है, क्योंकि भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह इस बयान को लेकर पीछे हटने वाली नहीं है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.