{"_id":"64a6fbcd8aecf199f00c6fe7","slug":"rajnath-singh-reviewed-defense-related-issues-and-sought-action-taken-report-within-15-days-2023-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने रक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की; 15 दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने रक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की; 15 दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 06 Jul 2023 11:07 PM IST
सार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सैन्य सुधारों, घरेलू रक्षा विनिर्माण और हथियार प्रणालियों को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा की। इस बीच रक्षा मंत्रालय ने बताया कि घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण सामग्री को बढ़ाने के लिए कई इनोवेटिव प्रपोजलों (नवोन्वेषी प्रस्ताव) पर चर्चा की गई।
विज्ञापन
राजनाथ सिंह
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सैन्य सुधारों, घरेलू रक्षा विनिर्माण और हथियार प्रणालियों को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा की। इस दौरान हार्डवेयर के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर बात हुई। मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, एक दिवसीय 'चिंतन शिविर' के दौरान राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय के विभागों और एजेंसियों की पहलों के अनुपालन के लिए एक समयबद्ध कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने इससे जुड़ी कार्रवाई रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पेश करने का भी निर्देश दिया।
Trending Videos
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आज दिनभर के 'एमओडी चिंतन शिविर' के दौरान व्यापक चर्चा हुई। भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और हमारे पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। मैंने सभी संबंधित विभागों को एक समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करने और 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पर एक प्रस्तुति देने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने बताया कि घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण सामग्री को बढ़ाने के लिए कई इनोवेटिव प्रपोजलों (नवोन्वेषी प्रस्ताव) पर चर्चा की गई। इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष समीर वी कामत विचार-विमर्श में मौजूद रहे।