{"_id":"5d5955cc8ebc3e89a11fc564","slug":"rameshwar-gurjar-said-i-can-break-usain-bolt-record-if-given-right-training","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुर्जर ने कहा- सही प्रशिक्षण मिले तो बोल्ट का रिकार्ड तोड़ सकता हूं, खेल मंत्री बोले- मेरे पास भेजो","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुर्जर ने कहा- सही प्रशिक्षण मिले तो बोल्ट का रिकार्ड तोड़ सकता हूं, खेल मंत्री बोले- मेरे पास भेजो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Trainee Trainee
Updated Sun, 18 Aug 2019 07:48 PM IST
विज्ञापन
रामेश्वर गुर्जर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियां बटोरने वाले मध्य प्रदेश के धावक रामेश्वर गुर्जर ने उम्मीद जताई है कि अगर उन्हें सही प्रशिक्षण मिला तो वह जमैका के स्टार घावक उसैन बोल्ट के रिकार्ड को तोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 19 साल के गुर्जर 100 मीटर की दौड़ नंगे पांव दौड़ते हुए 11 सेकेंड में पूरी करते हुए दिख रहे हैं।
Trending Videos
वह मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवार गांव के किसान परिवार से आते हैं। उनके वीडियो को देखने के बाद राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें भोपाल बुलाया था। गुर्जर ने शनिवार को भोपाल में मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उसेन बोल्ट ने रिकार्ड 9.58 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ को पूरा किया था। मुझे उम्मीद है कि सुविधाएं और उचित प्रशिक्षण मिलने के बाद मैं उस रिकार्ड को तोड़ दूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुर्जर ने कहा कि वह सेना से जुड़ने के लिए पिछले छह महीने से 100 मीटर की दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं लेकिन लंबाई कम होने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पहले मैं 100 मीटर की दौड़ को 12 सेकेंड से अधिक समय में पूरा करता था लेकिन छह महीने के अभ्यास के बाद मैं इसे 11 सेकेंड में पूरा कर पा रहा हूं।
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुर्जर को मदद का भरोसा दिया है। इससे पहले शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्विटर पर उनका वीडियो साझा करते हुए रिजिजू को टैग कर लिखा था कि भारत प्रतिभाशाली व्यक्तियों से भरा हुआ है। जरूरत है उन्हें सही अवसर और मंच देने की, वे देश के लिए इतिहास रच सकते हैं। भारतीय खेलों और रिजिजू जी से इस एथलीट के कौशल को निखारने में मदद की मांग करता हूं।
रिजिजू ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी किसी को बोलिए कि उसे मेरे पास लेकर आए। मैं किसी एथलेटिक्स अकादमी में उसका दाखिला करवाउंगा।
गुर्जर भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी में ट्रायल और परीक्षण दे सकते हैं। पटवारी ने उन्हें प्रशिक्षण और दूसरी सुविधाएं देने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं का चयन राज्य ओलंपिक के जरीए किया जाएगा और खेल अकादमी में उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।