{"_id":"61a4db022707b8086211f5bf","slug":"renowned-journalist-vinod-dua-health-is-very-critical-says-daughter-mallika-dua","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vinod Dua Health Update: आईसीयू में भर्ती पत्रकार विनोद दुआ की हालत गंभीर, बेटी मल्लिका ने लिखा भावुक पोस्ट ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vinod Dua Health Update: आईसीयू में भर्ती पत्रकार विनोद दुआ की हालत गंभीर, बेटी मल्लिका ने लिखा भावुक पोस्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Mon, 29 Nov 2021 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
मल्लिका दुआ ने बताया है कि उनके पिता विनोद दुआ की हालत बेहद गंभीर। मल्लिका दुआ ने इस संबंध में इंटाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (फाइल फोटो)
- फोटो : Twitter

विस्तार
पत्रकार विनोद दुआ की हालत गंभीर है। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने विनोद दुआ की हालत गंभीर होने की जानकारी दी है। मल्लिका ने अपने इंटाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि उनके पिता की हालत गंभीर है, उनके लिए दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।
विज्ञापन
Trending Videos
मौत की खबर हुई वायरल
आज इस बीच उनके निधन की खबरें वायरल हो गईं, जिसका बेटी मल्लिका ने खंडन करते हुए कहा कि ऐसी खबरें फैलाना गलत है। उन्होंने कहा कि वह पिता के स्वास्थ्य से जुड़ा हर अपडेट साझा करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मल्लिका दुआ ने लिखा- मेरे पिता काफी बीमार हैं और आईसीयू में हैं। उनकी सेहत अप्रैल के महीने से ही बिगड़ती जा रही है। उन्हें दर्द नहीं होना चाहिए। सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।
कोरोना से हुई थी पत्नी की मौत
इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब चिन्ना दुआ की मौत हो गई थी।
मीडिया में एक जाना-माना नाम
67 साल के विनोद दुआ मीडिया में एक जाना पहचाना नाम हैं। विनोद दुआ ने दूरदर्शन के लिए भी काम किया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही विनोद दुआ की सेहत में लगातार गिरावट आती रही है।