{"_id":"692d749dfc43fe157e0fe270","slug":"renuka-chowdhary-with-dog-in-parliament-premises-congress-mp-remark-on-being-interrupted-anger-on-dignitaries-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"संसद परिसर में कुत्ता: टोकने पर भड़कीं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी, गुस्से में कटाक्ष; माननीयों पर गंभीर टिप्पणी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
संसद परिसर में कुत्ता: टोकने पर भड़कीं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी, गुस्से में कटाक्ष; माननीयों पर गंभीर टिप्पणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:27 PM IST
सार
संसद के शीतकालीन सत्र में आज पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन की कार्यवाही में शामिल होने जाते समय कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी को गुस्सा आ गया। उन्होंने संसद परिसर में कुत्ते को साथ लाने पर टोके जाने पर सांसदों को लेकर गंभीर टिप्पणी की। जानिए कांग्रेस सांसद किस बात पर नाराज हो गईं।
विज्ञापन
रेणुका चौधरी का बयान
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
संसद परिसर में कुत्ते को साथ लाने पर टोकी गईं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने गुस्से में संसद के भीतर बैठने वाले लोगों पर कटाक्ष किया। माननीयों पर गंभीर टिप्पणी करते हुए रेणुका ने यहां तक कह दिया कि सरकार ने इन बेजुबान जीवों की हिफाजत के लिए कोई कानून नहीं बना रखा है। रेणुका चौधरी ने कहा कि उन्होंने किसी नियम या प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है।
संसद आते समय रास्ते में डॉग रेस्क्यू
कांग्रेस सांसद के मुताबिक उन्होंने संसद आते समय डॉग रेस्क्यू किया, जिस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद पहुंचाने के बाद उनकी गाड़ी कुत्ते को लेकर वापस भी लौट गई। रेणुका चौधरी ने कहा कि संसद में बैठकर रोज डसने वाले लोगों को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं की जा रही है
संसद के भीतर बैठने वाले लोगों पर कटाक्ष
रेणुका चौधरी ने देश के कई राज्यों में हुई बूथ लेवल ऑफिसर्स की मौत का जिक्र करते हुए कहा, देश में बीएलए की मौत को ड्रामा बताया जा रहा है, और उनके डॉग रेस्क्यू पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसा करना हास्यास्पद है। कांग्रेस सांसद ने सत्ताधारी दल को आड़े हाथों लिया और कहा, 'पार्लियामेंट में बैठकर जो हमें रोज डसते हैं, उसकी तो कोई फिक्र ही नहीं है।'
ये भी पढ़ें- सरकार ने संसद में स्वीकारा: विमानों के सिग्नल से छेड़छाड़, दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर GPS स्पूफिंग की कोशिश
स्कूटर और कार की टक्कर होने के बाद उन्होंने कुत्ते का रेस्क्यू किया
कांग्रेस सांसद ने संसद आने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं रास्ते में आ रही थी। रास्ते में एक स्कूटर और कार की टक्कर हुई। उसके आगे पिल्ला सड़क पर घूम रहा था, तो मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी। मैंने उसे उठाकर अपनी कार में रखा, संसद आई और कार के साथ घर वापस भेज दिया। अब कार चली गई, और कुत्ता भी जा चुका है तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है?
ये भी पढ़ें- Digital Arrest Scam: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा आदेश, कहा- पहले डिजिटल अरेस्ट घोटाले की जांच करें
बेजुबान जानवर की देखभाल पर सवाल क्यों?
उन्होंने कहा, 'असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज कर उसकी देखभाल करने को कहा है। उनके पास ऐसे कई बेजुबान जीव हैं। अगर चाहिए तो वे तस्वीरें जारी कर देंगी।
Trending Videos
संसद आते समय रास्ते में डॉग रेस्क्यू
कांग्रेस सांसद के मुताबिक उन्होंने संसद आते समय डॉग रेस्क्यू किया, जिस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद पहुंचाने के बाद उनकी गाड़ी कुत्ते को लेकर वापस भी लौट गई। रेणुका चौधरी ने कहा कि संसद में बैठकर रोज डसने वाले लोगों को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं की जा रही है
विज्ञापन
विज्ञापन
संसद के भीतर बैठने वाले लोगों पर कटाक्ष
रेणुका चौधरी ने देश के कई राज्यों में हुई बूथ लेवल ऑफिसर्स की मौत का जिक्र करते हुए कहा, देश में बीएलए की मौत को ड्रामा बताया जा रहा है, और उनके डॉग रेस्क्यू पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसा करना हास्यास्पद है। कांग्रेस सांसद ने सत्ताधारी दल को आड़े हाथों लिया और कहा, 'पार्लियामेंट में बैठकर जो हमें रोज डसते हैं, उसकी तो कोई फिक्र ही नहीं है।'
ये भी पढ़ें- सरकार ने संसद में स्वीकारा: विमानों के सिग्नल से छेड़छाड़, दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर GPS स्पूफिंग की कोशिश
स्कूटर और कार की टक्कर होने के बाद उन्होंने कुत्ते का रेस्क्यू किया
कांग्रेस सांसद ने संसद आने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं रास्ते में आ रही थी। रास्ते में एक स्कूटर और कार की टक्कर हुई। उसके आगे पिल्ला सड़क पर घूम रहा था, तो मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी। मैंने उसे उठाकर अपनी कार में रखा, संसद आई और कार के साथ घर वापस भेज दिया। अब कार चली गई, और कुत्ता भी जा चुका है तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है?
ये भी पढ़ें- Digital Arrest Scam: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा आदेश, कहा- पहले डिजिटल अरेस्ट घोटाले की जांच करें
बेजुबान जानवर की देखभाल पर सवाल क्यों?
उन्होंने कहा, 'असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं। वे सरकार चलाते हैं। हम एक बेजुबान जानवर की देखभाल करते हैं, और यह एक बड़ा मुद्दा और चर्चा का विषय बन गया है। क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज कर उसकी देखभाल करने को कहा है। उनके पास ऐसे कई बेजुबान जीव हैं। अगर चाहिए तो वे तस्वीरें जारी कर देंगी।