{"_id":"692d8608da54a1c568011159","slug":"maharashtra-cm-devendra-fadnavis-and-eknath-shinde-on-local-body-elections-and-allegations-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"BMC Elections: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के साथ जुबानी जंग की बात स्वीकारी, फडणवीस ने आरोपों पर कही ये बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Elections: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के साथ जुबानी जंग की बात स्वीकारी, फडणवीस ने आरोपों पर कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:42 PM IST
सार
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर भले ही शिवसेना-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं, लेकिन डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर साझा संदेश दिया है। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने की बात स्वीकारी है, वहीं सीएम फडणवीस ने कहा कि मैंने किसी पर टिप्पणी नहीं की।
विज्ञापन
सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के आखिरी दौर में नेताओं की भाषा अब नरम होती दिख रही है। चंद्रपुर, नांदेड, और छत्रपति संभाजीनगर जैसे शहरों में चुनावी माहौल तेज है, लेकिन अब बड़े नेता खुद कह रहे हैं, 'यह लड़ाई स्थानीय मुद्दों की है, न कि बड़े राजनीतिक आरोपों की।'
यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: 'संसदीय मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का हर हाल में पालन हो', राज्यसभा में राधाकृष्णन की नसीहत
आरोप लगे, लेकिन यह स्थानीय चुनाव है- शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्रपति संभाजीनगर में कहा, 'हां, मैंने भी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे और उन्होंने भी मुझ पर आरोप लगाए, लेकिन यह सच है कि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं, इसलिए बड़े राजनीतिक मुद्दों को इसमें शामिल करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का मनोबल तब बढ़ता है जब उनके नेता खुद उनके साथ चुनाव प्रचार में शामिल होते हैं।
मैं सिर्फ अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहा हूं- फडणवीस
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'यह स्थानीय निकाय चुनाव हैं, और हमारे कार्यकर्ता ही इस चुनाव में सीधे उतरते हैं। वे सालभर पार्टी के लिए काम करते हैं, इसलिए जब चुनाव आते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए प्रचार करें।' उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी विपक्षी या सहयोगी दल के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। 'यह इन चुनावों का आखिरी अभियान दिवस है और मैंने किसी पर टिप्पणी नहीं की, न विपक्ष पर, न साथियों पर। मैं सिर्फ अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करता रहा।'
यह भी पढ़ें - Defence: रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा भारत, नवाचार और शोध को बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान
निकाय चुनाव स्थगित होने पर भड़के सीएम
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर आगामी निकाय चुनाव स्थगित होने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का चुनाव स्थगित करने का फैसला पूरी तरह से गलत है। आज, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पुणे जिले की कई नगर परिषदों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं, क्योंकि जिला अदालतों द्वारा प्रमुख अपीलों पर आदेश आयोग की निर्धारित समय सीमा से बाद में सुनाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिषदों और वार्डों के लिए संशोधित मतदान तिथि अब 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। यानी इन निकायों के लिए मतदान अब 20 दिसंबर को होगा।
चुनावी जंग के बीच साझा संदेश
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयानों से साफ संकेत मिलता हैं कि चुनावी माहौल भले ही तेज हो, लेकिन जमीन पर यह चुनाव स्थानीय मुद्दों और स्थानीय उम्मीदवारों की मेहनत पर टिके हैं। इन चुनावों में पार्टी की साख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं की पकड़, स्थानीय विकास कार्य और मोहल्ले-वार समीकरण अहम होंगे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: 'संसदीय मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का हर हाल में पालन हो', राज्यसभा में राधाकृष्णन की नसीहत
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगे, लेकिन यह स्थानीय चुनाव है- शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने छत्रपति संभाजीनगर में कहा, 'हां, मैंने भी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे और उन्होंने भी मुझ पर आरोप लगाए, लेकिन यह सच है कि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं, इसलिए बड़े राजनीतिक मुद्दों को इसमें शामिल करने की जरूरत नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का मनोबल तब बढ़ता है जब उनके नेता खुद उनके साथ चुनाव प्रचार में शामिल होते हैं।
मैं सिर्फ अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहा हूं- फडणवीस
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'यह स्थानीय निकाय चुनाव हैं, और हमारे कार्यकर्ता ही इस चुनाव में सीधे उतरते हैं। वे सालभर पार्टी के लिए काम करते हैं, इसलिए जब चुनाव आते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए प्रचार करें।' उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी विपक्षी या सहयोगी दल के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। 'यह इन चुनावों का आखिरी अभियान दिवस है और मैंने किसी पर टिप्पणी नहीं की, न विपक्ष पर, न साथियों पर। मैं सिर्फ अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करता रहा।'
यह भी पढ़ें - Defence: रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनेगा भारत, नवाचार और शोध को बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान
निकाय चुनाव स्थगित होने पर भड़के सीएम
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर आगामी निकाय चुनाव स्थगित होने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का चुनाव स्थगित करने का फैसला पूरी तरह से गलत है। आज, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पुणे जिले की कई नगर परिषदों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं, क्योंकि जिला अदालतों द्वारा प्रमुख अपीलों पर आदेश आयोग की निर्धारित समय सीमा से बाद में सुनाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित परिषदों और वार्डों के लिए संशोधित मतदान तिथि अब 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। यानी इन निकायों के लिए मतदान अब 20 दिसंबर को होगा।
चुनावी जंग के बीच साझा संदेश
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयानों से साफ संकेत मिलता हैं कि चुनावी माहौल भले ही तेज हो, लेकिन जमीन पर यह चुनाव स्थानीय मुद्दों और स्थानीय उम्मीदवारों की मेहनत पर टिके हैं। इन चुनावों में पार्टी की साख से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं की पकड़, स्थानीय विकास कार्य और मोहल्ले-वार समीकरण अहम होंगे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन