{"_id":"692d862c391c97ce9e04291f","slug":"bsf-arrests-two-smugglers-at-india-bangladesh-border-seizes-gold-biscuits-worth-rs-3-crore-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"BSF को मिली बड़ी सफलता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार, ₹3 करोड़ की कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BSF को मिली बड़ी सफलता: भारत-बांग्लादेश सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार, ₹3 करोड़ की कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद
अमर उजाला, ब्यूरो, कोलकाता
Published by: एन अर्जुन
Updated Mon, 01 Dec 2025 05:42 PM IST
सार
दो भारतीय तस्कर ट्रक में सोना छिपा कर तस्करी कर सकते हैं। सूचना पर टीम को अतिरिक्त अलर्ट कर दिया। थोड़ी देर बाद ही एक ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा, जहां उस ट्रक की गहन तलाशी के दौरान कैबिन में छिपाया गया एक पैकेट बरामद हुआ।
विज्ञापन
भारत-बांग्लादेश सीमा से तस्कर गिरफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमाचौकी घोजाडांगा चैक पोस्ट पर बीएसएफ की 102वीं वाहिनी ने दो सोना तस्करों गिरफ्तार किया है। तस्कर अवैध सोने के 20 बिस्कुटों को एक ट्रक के कैबिन में छिपाकर चेक पोस्ट से निकलने का प्रयास कर रहे थे, जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 2332.845 ग्राम व अनुमानित कीमत 3,02,10,343 बताई गई है।
Trending Videos
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रविवार को शाम जवानों को एक गुप्त सुचना मिली, कि दो भारतीय तस्कर ट्रक में सोना छिपा कर तस्करी कर सकते हैं। सूचना पर टीम को अतिरिक्त अलर्ट कर दिया। थोड़ी देर बाद ही एक ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा, जहां उस ट्रक की गहन तलाशी के दौरान कैबिन में छिपाया गया एक पैकेट बरामद हुआ। जांच करने पर उसके अंदर से सोने के 20 बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने सोने के बिस्कुटों को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में तस्करों ने बताया की वे दोनों उत्तर 24 परगना जिले के ही रहने वाले हैं, व ईंट भट्ठे में मजदूरी एवं वाहन चालक का कार्य करते है। यह सोना एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें सौंपा था, जिसको की घोजाडांगा चैकपोस्ट पार करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को देना था जिसके बदले में उन्हें कुछ पैसे देने का वादा किया गया था, लेकिन बीएसएफ ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया और वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को जब्त सोने व ट्रक के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवान तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और निरंतर अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहें हैं।