{"_id":"69755227ccd7882fdf088179","slug":"report-founders-of-billion-dollar-ai-startups-are-getting-younger-with-an-average-age-of-29-in-2024-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिपोर्ट: लगातार कम उम्र के होते जा रहे हैं अरबों डॉलर के AI स्टार्टअप्स के संस्थापक, 2024 में 29 रही औसत उम्र","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रिपोर्ट: लगातार कम उम्र के होते जा रहे हैं अरबों डॉलर के AI स्टार्टअप्स के संस्थापक, 2024 में 29 रही औसत उम्र
अमर उजाला नेटवर्क
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:43 AM IST
विज्ञापन
सार
एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में संस्थापकों की औसत उम्र तेजी से कम हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में जहां यह औसत उम्र 40 साल थी, वहीं 2024 में घटकर 29 साल रह गई है। खास बात यह है कि यह ट्रेंड मुख्य रूप से एआई सेक्टर तक सीमित है।
एलेक्जांडर वांग डर वांग, स्केल एआई के सह-संस्थापक
- फोटो : instagram.com/ Alexander Wang
विज्ञापन
विस्तार
एआई यूनिकॉर्न्स में संस्थापकों की औसत उम्र में तेज गिरावट दर्ज की रही है। ग्लोबल अर्ली-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म एंटलर की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 2021 में 40 वर्ष के उच्चस्तर से गिरकर 2024 में 29 वर्ष रह गई है।
यह भी पढ़ें - Minnesota: मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर सवाल, नर्स एलेक्स प्रेट्टी की दर्दनाक कहानी
इस रिपोर्ट के लिए एंटलर ने वैश्विक स्तर पर 1,629 यूनिकॉर्न कंपनियों और 3,512 संस्थापकों का विश्लेषण किया। यह ट्रेंड खास तौर पर एआई सेक्टर तक सीमित है। 2014 में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 30 वर्ष थी, जबकि 2022 से 2024 के बीच यूनिकॉर्न दर्जा हासिल करने वालों की औसत उम्र बढ़कर 34 वर्ष हो गई।
22 साल के संस्थापक और 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन
एआई आधारित टैलेंट और रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म मर्कर भी इसी ट्रेंड का उदाहरण है। इस स्टार्टअप की सह-स्थापना ब्रेंडन फूडी, आदर्श हीरेमथ और सूर्या मिधा ने की थी और तीनों की उम्र फिलहाल सिर्फ 22 वर्ष है। हाल ही में मर्कर का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक आंका गया। युवा संस्थापकों की यह बढ़ती भूमिका एआई सेक्टर की तेजी से बदलती प्रकृति को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें - US-Canada Rift: ट्रंप ने कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी दी, चीन के साथ संभावित डील का भी जिक्र; बढ़ सकता है तनाव
स्केल एआई के सह-संस्थापक सबसे प्रमुख मिसाल
सीएनबीसी मेक इट में प्रकाशित यह रिपोर्ट बताती है कि पिछले एक साल में कई ऐसे एआई स्टार्टअप्स चर्चा में रहे हैं, जिनके संस्थापक बेहद युवा हैं। स्केल एआई के सह-संस्थापक एलेक्जांडर वांग डर वांग इसकी सबसे प्रमुख मिसाल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग दोनों ने ही महज 19 वर्ष की उम्र में अपने-अपने वेंचर शुरू किए थे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Minnesota: मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों की कार्रवाई पर गंभीर सवाल, नर्स एलेक्स प्रेट्टी की दर्दनाक कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
इस रिपोर्ट के लिए एंटलर ने वैश्विक स्तर पर 1,629 यूनिकॉर्न कंपनियों और 3,512 संस्थापकों का विश्लेषण किया। यह ट्रेंड खास तौर पर एआई सेक्टर तक सीमित है। 2014 में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 30 वर्ष थी, जबकि 2022 से 2024 के बीच यूनिकॉर्न दर्जा हासिल करने वालों की औसत उम्र बढ़कर 34 वर्ष हो गई।
22 साल के संस्थापक और 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन
एआई आधारित टैलेंट और रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म मर्कर भी इसी ट्रेंड का उदाहरण है। इस स्टार्टअप की सह-स्थापना ब्रेंडन फूडी, आदर्श हीरेमथ और सूर्या मिधा ने की थी और तीनों की उम्र फिलहाल सिर्फ 22 वर्ष है। हाल ही में मर्कर का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक आंका गया। युवा संस्थापकों की यह बढ़ती भूमिका एआई सेक्टर की तेजी से बदलती प्रकृति को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें - US-Canada Rift: ट्रंप ने कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी दी, चीन के साथ संभावित डील का भी जिक्र; बढ़ सकता है तनाव
स्केल एआई के सह-संस्थापक सबसे प्रमुख मिसाल
सीएनबीसी मेक इट में प्रकाशित यह रिपोर्ट बताती है कि पिछले एक साल में कई ऐसे एआई स्टार्टअप्स चर्चा में रहे हैं, जिनके संस्थापक बेहद युवा हैं। स्केल एआई के सह-संस्थापक एलेक्जांडर वांग डर वांग इसकी सबसे प्रमुख मिसाल हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग दोनों ने ही महज 19 वर्ष की उम्र में अपने-अपने वेंचर शुरू किए थे।