{"_id":"685fbe2354df26b7ea0503a1","slug":"resolve-to-make-india-a-world-leader-in-every-sphere-by-2047-amit-shah-urges-youth-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: '2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें', अमित शाह ने युवाओं से किया आह्वान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: '2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लें', अमित शाह ने युवाओं से किया आह्वान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोधरा
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 28 Jun 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
India at 2047: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गोधरा में एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेंं।

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
- फोटो : ANI
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को युवाओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि जब भारत अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ यानी 2047 में मनाएगा, तब हमारा देश हर क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेगा। अमित शाह गुजरात के पंचमहल जिले के विनजोल में मौजूद श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में 125 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। वे खराब मौसम के कारण कार्यक्रम में खुद नहीं पहुंच सके थे।
यह भी पढ़ें - Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बीच नई सरकार की तैयारी, बीरेन सिंह बोले- विधायकों के साथ चल रहीं बैठकें
अमित शाह ने गोविंद गुरु को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान अमित शाह ने भारत की आजादी की लड़ाई में आदिवासी नेता गोविंद गुरु के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान इस क्षेत्र के लोगों की चेतना को जागृत किया। उन्होंने बताया, 'ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष में करीब 1,512 आदिवासी भाई-बहनों ने बलिदान दिया, और मांगढ़ (गुजरात) भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया।'
मोदी के विजन को बताया प्रेरणादायक
अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविंद गुरु के वीरता के इतिहास को आगे बढ़ाया है और वे 2047 तक भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे युवाओं और बच्चों को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाए, तब हम हर क्षेत्र में दुनिया में प्रथम स्थान पर हों।'
गोविंद गुरु विश्वविद्यालय का सपना
गृह मंत्री ने बताया कि गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना का विचार स्वयं नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किया था। उन्होंने आगे कहा, 'यह विश्वविद्यालय और गोविंद गुरु का स्मारक पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र बन सके, इस उद्देश्य से यह विचार आया'।
यह भी पढ़ें - West Bengal: सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा ने मांगा सीएम ममता का इस्तीफा, घटना को बताया राज्य प्रायोजित
125 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2015 में हुई थी और आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ है, उनकी कुल लागत 125 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, इंडोर मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिंथेटिक ट्रैक, फुटबॉल और क्रिकेट मैदान, कृत्रिम झील, छात्रावास भवन शामिल हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
यह भी पढ़ें - Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बीच नई सरकार की तैयारी, बीरेन सिंह बोले- विधायकों के साथ चल रहीं बैठकें
विज्ञापन
विज्ञापन
अमित शाह ने गोविंद गुरु को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान अमित शाह ने भारत की आजादी की लड़ाई में आदिवासी नेता गोविंद गुरु के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान इस क्षेत्र के लोगों की चेतना को जागृत किया। उन्होंने बताया, 'ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष में करीब 1,512 आदिवासी भाई-बहनों ने बलिदान दिया, और मांगढ़ (गुजरात) भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया।'
मोदी के विजन को बताया प्रेरणादायक
अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविंद गुरु के वीरता के इतिहास को आगे बढ़ाया है और वे 2047 तक भारत को एक महान राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे युवाओं और बच्चों को यह संकल्प लेना चाहिए कि जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मनाए, तब हम हर क्षेत्र में दुनिया में प्रथम स्थान पर हों।'
गोविंद गुरु विश्वविद्यालय का सपना
गृह मंत्री ने बताया कि गोविंद गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना का विचार स्वयं नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किया था। उन्होंने आगे कहा, 'यह विश्वविद्यालय और गोविंद गुरु का स्मारक पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र बन सके, इस उद्देश्य से यह विचार आया'।
यह भी पढ़ें - West Bengal: सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा ने मांगा सीएम ममता का इस्तीफा, घटना को बताया राज्य प्रायोजित
125 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
उन्होंने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की स्थापना 2015 में हुई थी और आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ है, उनकी कुल लागत 125 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, इंडोर मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिंथेटिक ट्रैक, फुटबॉल और क्रिकेट मैदान, कृत्रिम झील, छात्रावास भवन शामिल हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन