{"_id":"6149e3568ebc3eb7813ee31f","slug":"resort-scam-maharashtra-minister-parab-filed-rs-100-crore-defamation-case-on-kirit-somaiya","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिसॉर्ट घोटाला: महाराष्ट्र के मंत्री परब ने किरीट सोमैया पर लगाया 100 करोड़ की मानहानि का दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रिसॉर्ट घोटाला: महाराष्ट्र के मंत्री परब ने किरीट सोमैया पर लगाया 100 करोड़ की मानहानि का दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार
किरीट सोमैया ने इसी साल मई में रत्नागिरि जिले के इस कथित घोटाले में परब पर लिप्त होने का आरोप लगाया था।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब
- फोटो : facebook.com/AnilDattatrayParab
विस्तार
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा लगा दिया। परब का कहना है कि सोमैया ने उन पर रिसॉर्ट घोटाले में लिप्त होने का झूठा आरोप लगाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
हाईकोर्ट में केस दायर करने से पहले मंत्री परब ने सोमैया को नोटिस भेजकर लिखित में माफी मांगने और आगे से झूठे आरोप नहीं लगाने तथा आरोप वाले सभी ट्वीट वापस लेने की मांग की थी। परब ने कहा था कि अगर सोमैया माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दायर करेंगे। परब ने पिछले हफ्ते अपनी वकील सुषमा सिंह के जरिये पूर्व सांसद सोमैया को यह नोटिस भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर परब ने हाई कोर्ट की शरण ली है। मानहानि के दावे में परब ने भविष्य में सोमैया को ऐसा बयान देने से रोकने की मांग की है। परब ने याचिका में कहा है कि सोमैया झूठे बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि परब आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में संलग्न हैं।
परब ने हाईकोर्ट में दायर मानहानि दावे में कहा है कि सोमैया मई 2021 से महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली में एक रिसॉर्ट के निर्माण में घोटाले को लेकर उन पर सोशल मीडिया में झूठे और आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उस रिसॉर्ट या उसके निर्माण से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। सोमैया के आरोपों से मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।