{"_id":"643b6d7f521603f24707a396","slug":"s-jaishankar-recall-mozambique-visit-train-ride-said-was-very-warmly-received-2023-04-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"S.Jaishankar: 'मोजाम्बिक में हुआ शानदार स्वागत', विदेश मंत्री ने ट्रेन यात्रा को लेकर कही ये बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
S.Jaishankar: 'मोजाम्बिक में हुआ शानदार स्वागत', विदेश मंत्री ने ट्रेन यात्रा को लेकर कही ये बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 16 Apr 2023 09:09 AM IST
सार
एस जयशंकर मोपुतो स्थित शिव मंदिर भी गए और एक सदी पुराने सालामानका मंदिर भी गए। एस. जयशंकर 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक युगांडा और मोजाम्बिक के दौरे पर थे।
विज्ञापन
विदेश मंत्री एस जयशंकर।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर हाल ही में अफ्रीकी देश मोजाम्बिक का दौरा पूरा कर वापस भारत लौटे हैं। विदेश मंत्री ने अपने ट्विटर पर एक पॉडकास्ट शेयर किया है, जिसमें बताया कि मोजाम्बिक में उनका शानदार स्वागत हुआ। विदेश मंत्री ने मोजाम्बिक में भारत में निर्मित ट्रेन के सफर का भी आनंद लिया था, उसे भी विदेश मंत्री ने याद किया। बता दें कि मोजाम्बिक में विदेश मंत्री की ट्रेन यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया था।
Trending Videos
'मोजाम्बिक में गर्मजोशी से हुआ स्वागत'
विदेश मंत्री ने कहा कि मैंने हाल ही में मोजाम्बिक का दौरा किया, जहां मेरा पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मेरी राष्ट्रपति न्यूसी से मुलाकात हुई। मैंने मोजाम्बिक विदेश मंत्री वेरोनिका मोकामो के साथ एक जॉइंट कमीशन की सह-अध्यक्षता की। साथ ही ट्रांसपोर्ट मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और नेशनल असेंबली के स्पीकर से भी मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात
एस. जयशंकर ने कहा कि मोजाम्बिक में उन्होंने एक भारतीय मूल के व्यक्ति की फार्मा कंपनी का भी दौरा किया। साथ ही वहां भारतीय मूल के समुदाय को संबोधित किया। बता दें कि एस जयशंकर मोपुतो स्थित शिव मंदिर भी गए और एक सदी पुराने सालामानका मंदिर भी गए। एस. जयशंकर 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक युगांडा और मोजाम्बिक के दौरे पर थे। युगांडा में भी विदेश मंत्री ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की थी।