{"_id":"691d563d9f7c09ed340577da","slug":"sabera-2025-social-and-business-enterprise-responsible-awards-jury-meet-news-and-updates-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SABERA 2025 जूरी मीट: उद्देश्य-केन्द्रित नेतृत्व और सतत प्रभाव को आगे बढ़ाने का संकल्प","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SABERA 2025 जूरी मीट: उद्देश्य-केन्द्रित नेतृत्व और सतत प्रभाव को आगे बढ़ाने का संकल्प
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
SABERA 2025 जूरी।
- फोटो : AU
विज्ञापन
भारत में उत्तरदायी उद्यम, सतत विकास और उद्देश्य-प्रेरित नेतृत्व को बढ़ावा देने वाले प्रमुख मंच SABERA की 2025 की ग्रैंड जूरी मीट नई दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर में हुई। अपनी आठवीं कड़ी में प्रवेश कर चुके सोशल एंड बिजनेस एंटरप्राइज रिस्पॉन्सिबल अवॉर्ड्स ने एक बार फिर उन व्यक्तियों, संगठनों और पहलों को सलाम किया है, जो उद्देश्य, समानता और दीर्घकालिक सामाजिक मूल्य पर आधारित प्रगति को साकार कर रहे हैं।
सिंपली सुपर्णा मीडिया नेटवर्क द्वारा शुरू किया गया 'सबेरा' अब सकारात्मक पहल को पहचान देने का पर्याय बन चुका है। इस वर्ष भारत के बड़े कॉर्पोरेट्स, उच्च प्रभावशाली गैर-लाभकारी संगठनों, सोशल एंटरप्राइजेज और व्यक्तिगत परिवर्तनकर्ताओं से अद्वितीय श्रेणी की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जो एक समावेशी और सतत भारत के निर्माण के लिए कार्यरत हैं।
Trending Videos
सिंपली सुपर्णा मीडिया नेटवर्क द्वारा शुरू किया गया 'सबेरा' अब सकारात्मक पहल को पहचान देने का पर्याय बन चुका है। इस वर्ष भारत के बड़े कॉर्पोरेट्स, उच्च प्रभावशाली गैर-लाभकारी संगठनों, सोशल एंटरप्राइजेज और व्यक्तिगत परिवर्तनकर्ताओं से अद्वितीय श्रेणी की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जो एक समावेशी और सतत भारत के निर्माण के लिए कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशिष्ट जूरी, जो 2025 के विचार-विमर्श का नेतृत्व कर रही है
सबेरा 2025 जूरी मीट में भारत के प्रतिष्ठित विचारकों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, जो व्यवसाय, सार्वजनिक नीति, शिक्षा, संचार और जमीनी विकास जैसे क्षेत्रों से आते हैं। यह विविध और सशक्त समूह 'सबेरा' मंच की विश्वसनीयता और परिपक्वता को दर्शाता है।
ग्रैंड जूरी में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व
• अनंत अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, ओरिएंट पेपर ऐंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
• अश्विनी सक्सेना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएमआर फाउंडेशन
• दीप बजाज, सह-संस्थापक, सिरोना हाइजीन
• गीता गोयल, पूर्व प्रबंध निदेशक, माइकल एंड सुसैन डेल फाउंडेशन
• राजीव चाबा, सलाहकार एवं सदस्य, संयुक्त संचालन समिति, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया प्रा. लि.
• रवनन एन., मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वन इंडिया एवं कार्यकारी निदेशक, डेलीहंट
• संजीव रैना, कार्यकारी निदेशक, बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
• सुदर्शन एस., मुख्य विकास अधिकारी, रिलायंस फाउंडेशन
• यू. जी. सुजाता, उपाध्यक्ष, इन्वेस्ट इंडिया
• ऊर्वशी प्रसाद, स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ
सबेरा 2025 जूरी मीट में भारत के प्रतिष्ठित विचारकों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया, जो व्यवसाय, सार्वजनिक नीति, शिक्षा, संचार और जमीनी विकास जैसे क्षेत्रों से आते हैं। यह विविध और सशक्त समूह 'सबेरा' मंच की विश्वसनीयता और परिपक्वता को दर्शाता है।
ग्रैंड जूरी में शामिल प्रमुख व्यक्तित्व
• अनंत अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, ओरिएंट पेपर ऐंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
• अश्विनी सक्सेना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीएमआर फाउंडेशन
• दीप बजाज, सह-संस्थापक, सिरोना हाइजीन
• गीता गोयल, पूर्व प्रबंध निदेशक, माइकल एंड सुसैन डेल फाउंडेशन
• राजीव चाबा, सलाहकार एवं सदस्य, संयुक्त संचालन समिति, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया प्रा. लि.
• रवनन एन., मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वन इंडिया एवं कार्यकारी निदेशक, डेलीहंट
• संजीव रैना, कार्यकारी निदेशक, बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
• सुदर्शन एस., मुख्य विकास अधिकारी, रिलायंस फाउंडेशन
• यू. जी. सुजाता, उपाध्यक्ष, इन्वेस्ट इंडिया
• ऊर्वशी प्रसाद, स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ
जूरी की अध्यक्षता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्व प्रबंध निदेशक विनीता बाली कर रही हैं। 'सबेरा' की प्रासंगिकता पर उन्होंने कहा, “सबेरा ने समयानुकूल और महत्वपूर्ण पहल करते हुए उस सामाजिक रूप से उत्तरदायी कार्य को पहचानने और पुरस्कृत करने का मिशन अपनाया है, जिसमें लोगों, समुदायों और पर्यावरण को बदलने की क्षमता है। ये साहसी विजेता, जिन्होंने किसी भी चुनौती को अपने विश्वास से हटने नहीं दिया, वास्तव में प्रेरणादायक हैं। 2025 के अवॉर्ड्स के लिए जूरी चेयर बनने पर मैं सम्मानित महसूस करती हूं।”
मजबूत प्री-स्क्रीनिंग परिषद
सैकड़ों प्रविष्टियों की प्रथम-स्तरीय जांच एक सक्षम प्री-स्क्रीनिंग परिषद द्वारा की गई, जिसमें शामिल थे: अभि महापात्रा, अपर्णा शर्मा, दीपा डे, रश्मि सोनी, राधिका (जैनब) पटेल, सरिता बेहल, शीतल सिंह, रुश्वा परिहार, शेरिन अली, विकास भाटिया आदि।
भारतभर से प्रभावशाली कार्यों की पहचान
सबेरा 2025 में आई प्रविष्टियां भारत में चल रही सामाजिक पहलों के विविध, समावेशी और व्यापक स्वरूप को दर्शाती हैं।
सैकड़ों प्रविष्टियों की प्रथम-स्तरीय जांच एक सक्षम प्री-स्क्रीनिंग परिषद द्वारा की गई, जिसमें शामिल थे: अभि महापात्रा, अपर्णा शर्मा, दीपा डे, रश्मि सोनी, राधिका (जैनब) पटेल, सरिता बेहल, शीतल सिंह, रुश्वा परिहार, शेरिन अली, विकास भाटिया आदि।
भारतभर से प्रभावशाली कार्यों की पहचान
सबेरा 2025 में आई प्रविष्टियां भारत में चल रही सामाजिक पहलों के विविध, समावेशी और व्यापक स्वरूप को दर्शाती हैं।
प्रमुख उदाहरण:
• यूनाइटेड वे बेंगलुरु की जल संरक्षण पहल
• हंस फ़ाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड में जंगलों में आग रोकने के प्रयास
• एचयूएल के कौशल-विकास कार्यक्रम
• एसबीआई फाउंडेशन द्वारा लैंगिक-आधारित हिंसा से बचे लोगों के लिए सहायता
• प्लैनेट स्पीति फाउंडेशन की समग्र शिक्षा पहल
• क्राफ्टिजन द्वारा दिव्यांग वयस्कों के लिए आजीविका कार्यक्रम
इसके अलावा, संजीवनी- लाइफ बियॉन्ड कैंसर, ससकावा–इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन, ह्यूमन वेंचर्स, हकदारशक जैसे संगठनों ने भी समुदाय-केन्द्रित नवाचारों के माध्यम से विशेष पहचान बनाई है।
ये सभी पहलें 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले सबेरा 2025 समारोह में उभरते भारत की प्रेरक विकास–कथाओं के रूप में सम्मानित की जाएंगी।
• यूनाइटेड वे बेंगलुरु की जल संरक्षण पहल
• हंस फ़ाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड में जंगलों में आग रोकने के प्रयास
• एचयूएल के कौशल-विकास कार्यक्रम
• एसबीआई फाउंडेशन द्वारा लैंगिक-आधारित हिंसा से बचे लोगों के लिए सहायता
• प्लैनेट स्पीति फाउंडेशन की समग्र शिक्षा पहल
• क्राफ्टिजन द्वारा दिव्यांग वयस्कों के लिए आजीविका कार्यक्रम
इसके अलावा, संजीवनी- लाइफ बियॉन्ड कैंसर, ससकावा–इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन, ह्यूमन वेंचर्स, हकदारशक जैसे संगठनों ने भी समुदाय-केन्द्रित नवाचारों के माध्यम से विशेष पहचान बनाई है।
ये सभी पहलें 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले सबेरा 2025 समारोह में उभरते भारत की प्रेरक विकास–कथाओं के रूप में सम्मानित की जाएंगी।
शॉर्टलिस्टेड प्रविष्टियां
कई चरणों की कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद वे प्रविष्टियां चुनी गईं, जो स्पष्ट उद्देश्य, मापनीय परिणाम और समुदाय-केंद्रित प्रभाव को मजबूती से प्रदर्शित करती हैं।
पूर्ण सूची यहां उपलब्ध है- https://www.sabera.co/sabera-2025-shortlist/
कई चरणों की कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद वे प्रविष्टियां चुनी गईं, जो स्पष्ट उद्देश्य, मापनीय परिणाम और समुदाय-केंद्रित प्रभाव को मजबूती से प्रदर्शित करती हैं।
पूर्ण सूची यहां उपलब्ध है- https://www.sabera.co/sabera-2025-shortlist/
2025 संस्करण को मजबूत करते साझेदार
• अमर उजाला — डिजिटल मीडिया साझेदार (हिंदी)
• वनइंडिया — डिजिटल मीडिया साझेदार (अंग्रेजी)
• स्माइल ट्रेन — ज्ञान साझेदार
• हविश एम — परामर्श साझेदार
सिंपली सुपर्णा मीडिया नेटवर्क: सबेरा की दृष्टि
सुपर्णा चड्डा द्वारा स्थापित यह नेटवर्क उत्तरदायी कंटेंट को बढ़ावा देता है और अपनी गैर-लाभकारी इकाई वुमन एंडेंजर्ड के माध्यम से जेंडर-संवेदनशील सामुदायिक कार्यक्रम संचालित करता है। यह महिलाओं के कार्यक्षेत्र में पुनः प्रवेश की पहल का समर्थन करता है तथा ईएसजी और एसडीजी आधारित नेतृत्व को प्रोत्साहित करता है। संगठन को यूएन वीमेन द्वारा एसएमई कम्युनिटी चैंपियन के रूप में सम्मानित भी किया गया है।
आगे की राह
सबेरा 2025 के विजेताओं का सम्मान 12 दिसंबर 2025 को इंडिया हैबिटैट सेंटर में किया जाएगा — जहां व्यवसाय, नागरिक समाज, परोपकार तथा नीति–क्षेत्र के अग्रणी लोग एकजुट होकर भारत के जिम्मेदार भविष्य की कहानियों का जश्न मनाएंगे। सबेरा का मानना है कि जिम्मेदारी कोई बाध्यता नहीं, बल्कि प्रगति को प्रेरित करने और एक अधिक समावेशी व सतत भारत बनाने का अवसर है।
12 दिसंबर 2025 के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्टर करें- https://www.sabera.co/registration/
वेबसाइट: www.sabera.co
एक्स: x.com/SABERA_awards
लिंक्डइन: linkedin.com/company/sabera-awards
SABERA के बारे मे अधिक जानने के लिए: https://www.youtube.com/watch?v=1OCJrf0XDjc
• अमर उजाला — डिजिटल मीडिया साझेदार (हिंदी)
• वनइंडिया — डिजिटल मीडिया साझेदार (अंग्रेजी)
• स्माइल ट्रेन — ज्ञान साझेदार
• हविश एम — परामर्श साझेदार
सिंपली सुपर्णा मीडिया नेटवर्क: सबेरा की दृष्टि
सुपर्णा चड्डा द्वारा स्थापित यह नेटवर्क उत्तरदायी कंटेंट को बढ़ावा देता है और अपनी गैर-लाभकारी इकाई वुमन एंडेंजर्ड के माध्यम से जेंडर-संवेदनशील सामुदायिक कार्यक्रम संचालित करता है। यह महिलाओं के कार्यक्षेत्र में पुनः प्रवेश की पहल का समर्थन करता है तथा ईएसजी और एसडीजी आधारित नेतृत्व को प्रोत्साहित करता है। संगठन को यूएन वीमेन द्वारा एसएमई कम्युनिटी चैंपियन के रूप में सम्मानित भी किया गया है।
आगे की राह
सबेरा 2025 के विजेताओं का सम्मान 12 दिसंबर 2025 को इंडिया हैबिटैट सेंटर में किया जाएगा — जहां व्यवसाय, नागरिक समाज, परोपकार तथा नीति–क्षेत्र के अग्रणी लोग एकजुट होकर भारत के जिम्मेदार भविष्य की कहानियों का जश्न मनाएंगे। सबेरा का मानना है कि जिम्मेदारी कोई बाध्यता नहीं, बल्कि प्रगति को प्रेरित करने और एक अधिक समावेशी व सतत भारत बनाने का अवसर है।
12 दिसंबर 2025 के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्टर करें- https://www.sabera.co/registration/
वेबसाइट: www.sabera.co
एक्स: x.com/SABERA_awards
लिंक्डइन: linkedin.com/company/sabera-awards
SABERA के बारे मे अधिक जानने के लिए: https://www.youtube.com/watch?v=1OCJrf0XDjc