सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   SABERA 2025: Where Purpose Meets Progress, India's 'Changemakers' Honored

SABERA™ 2025: जहां उद्देश्य और प्रगति का हुआ मिलन, भारत के 'चेंजमेकर्स' का किया गया सम्मान

Media Solutions Initiative Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Sun, 14 Dec 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

SABERA™ 2025:  नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में सबेरा 2025 का आठवां संस्करण आयोजित हुआ, जिसमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया।

SABERA 2025: Where Purpose Meets Progress, India's 'Changemakers' Honored
नृत्य प्रस्तुति - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'सिंपली सुपर्णा (Simply Suparnaa ©) मीडिया नेटवर्क' की ओर से क्यूरेट किए गए सबेरा (SABERA™) 2025 का आठवां संस्करण इंडिया हैबिटेट सेंटर में संपन्न हुआ। संयुक्त राष्ट्र महिला (UN Women) अवार्डी इस नेटवर्क ने एक बार फिर 'GOOD' यानी भलाई को बढ़ावा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ाया। इस आयोजन में उन नेताओं, इनोवेटर्स और संगठनों को सम्मानित किया गया, जो लाभ से परे हटकर समाज में मापनीय प्रभाव डाल रहे हैं।
Trending Videos


सफाई कर्मचारी की बेटी ने की समारोह की शुरुआत समारोह की शुरुआत एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक क्षण के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) नैना कुमारी ने किया, जो एक मल्टीप्लेक्स में काम करने वाले सफाई कर्मचारी की बेटी हैं। उनकी उपस्थिति ने सबेरा की उस प्रतिबद्धता को दर्शाया, इसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि के लोगों को अवसर प्रदान करना और उनकी आवाज को बुलंद करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


संस्थापक और क्यूरेटर सुपर्णा चड्ढा ने मंच के उद्देश्य को दोहराते हुए कहा, "सबेरा में हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग चुपचाप दूरदराज के गांवों से लेकर कॉरपोरेट बोर्डरूम तक लोगों का जीवन बदल रहे हैं, उन्हें देखा जाए, सुना जाए और भारत के भविष्य के सच्चे निर्माताओं के रूप में मनाया जाए।"

SABERA 2025: Where Purpose Meets Progress, India's 'Changemakers' Honored
सुपर्णा चड्ढा - फोटो : अमर उजाला
जीवन के उद्देश्य पर मुख्य चर्चा समारोह में प्रसिद्ध लेखक गुरुचरण दास और सुपर्णा चड्ढा के बीच एक मुख्य चर्चा हुई। उन्होंने नैतिकता, अर्थ और 'अच्छे जीवन' की खोज पर बात की। गुरुचरण दास ने कहा, "ऐसा कुछ करना जो आपके जीवन को उद्देश्य और अर्थ देता है, एक गहरी खुशी की ओर ले जाता है। जीवन के शास्त्रीय लक्ष्यों - अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष - को महसूस करना ही पूरी तरह से जीना और फलना-फूलना है।"

जूरी और सांस्कृतिक प्रस्तुति पुरस्कारों के चयन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को ग्रैंड जूरी के सदस्यों की उपस्थिति ने और मजबूत किया, इसमें उर्वशी प्रसाद, राजीव चाबा और गीता गोयल शामिल थे। इसके अलावा, राधिका पटेल, रुशवा परिहार, विकास भाटिया, रश्मि सोनी और अभि महापात्र जैसे प्री-स्क्रीनिंग काउंसिल के सदस्यों ने शॉर्टलिस्ट तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।

शाम को प्रसिद्ध पत्रकार भद्रा सिन्हा और कॉरपोरेट लीडर गायत्री शर्मा की ओर से 'मां दुर्गा के नव रस' (9 भावनाओं) को दर्शाते हुए एक सुंदर फ्यूजन की प्रस्तुति दी गई।

SABERA 2025: Where Purpose Meets Progress, India's 'Changemakers' Honored
विजेताओं को सम्मानित करतीं सुपर्णा चड्ढा - फोटो : अमर उजाला
भारत भारत के चेंजमेकर्स को सम्मान
SABERA™ 2025 ने जमीनी स्तर से लेकर बड़े कॉरपोरेट्स तक, विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव डालने वाले विजेताओं को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय व्यक्तिगत सम्मान ये रहे
भारती श्रीनिवासन (AMBA): बौद्धिक रूप से अक्षम वयस्कों के लिए सेवा कार्य हेतु सम्मानित।

प्रांशु सिंघल (करो संभव - Karo Sambhav): भारत के अपशिष्ट पारिस्थितिकी तंत्र (Waste Ecosystem) को पुनर्गठित करने के लिए।

आयुषी जायसवाल (प्रोजेक्ट फ्यूल - Project FUEL): कला और संस्कृति के माध्यम से सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए।

ग्रासरूट संगठन (40 लाख से कम टर्नओवर): ट्रांस-हिमालयी क्षेत्र में काम करने वाले प्लैनेट स्पीति (Planet Spiti), ग्रामीण उत्तर प्रदेश में आईविलेज (IVillage) और महाराष्ट्र के ज्योति बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था को उनके गहरे क्षेत्रीय प्रभाव के लिए सराहा गया।

संस्थागत विजेता: यूनाइटेड वे बेंगलुरु, द हंस फाउंडेशन, बंसीधर एंड इला पांडा फाउंडेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एटाशा (ETASHA) सोसाइटी, क्राफ्टिजन फाउंडेशन, ROADIS और सुषेणा हेल्थ फाउंडेशन ने जल सुरक्षा, जलवायु लचीलापन, समावेशी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पुरस्कार जीते।

SABERA 2025: Where Purpose Meets Progress, India's 'Changemakers' Honored
पुरस्कार विजेता - फोटो : अमर उजाला
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
आशीष मंडल (ASA - एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट): छोटे और आदिवासी किसानों की आजीविका को मजबूत करने के दशकों के काम के लिए।

फरीदा लांबे (प्रथम - Pratham): शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए।

रिस्पॉन्सिबल बिज़नेस ट्रॉफी: हीरो मोटोकॉर्प को ईएसजी की सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी से नवाजा गया।

साझेदारी और निष्कर्ष
इस आयोजन को डिजिटल मीडिया पार्टनर (हिंदी) के रूप में अमर उजाला, वनइंडिया (अंग्रेजी), स्माइल ट्रेन (नॉलेज पार्टनर), सिरोना हाइजीन (गिफ्ट पार्टनर) और हविश एम (कंसल्टिंग पार्टनर) का समर्थन मिला।

कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि प्रगति केवल बड़े पैमाने से नहीं, बल्कि उन लोगों और संगठनों से संचालित होती है जो उद्देश्य के साथ नेतृत्व करते हैं और एक समावेशी भारत के निर्माण के लिए काम करते हैं।

विजेताओं की पूरी सूची यहां देखी जा सकती है: https://www.sabera.co/awardees-list/
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed