सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on vice presidential candidate

VP Poll: 'राजनाथ सिंह वरिष्ठ नेता, बातचीत की जरूरत होगी तो करेंगे', सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी पर अखिलेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 18 Aug 2025 11:34 AM IST
सार

VP Poll: एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन फैसला इंडिया ब्लॉक की बैठक के बाद लिया जाएगा। अखिलेश ने चुनाव आयोग पर पिछड़ी जातियों के वोट जानबूझकर काटने और भाजपा की ज्यादा सुनने का भी आरोप लगाया। उन्होंने निष्पक्ष अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की।

विज्ञापन
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on vice presidential candidate
अखिलेश यादव व अन्य। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, उपराष्ट्रपति का पद खाली है। पहले जो उपराष्ट्रपति थे, वो अब कहां हैं? एक नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा। यह एक अच्छी बात है। हम क्या फैसला लेंगे, यह अलग बात है। हम बैठकर तय करेंगे। 
Trending Videos


उन्होंने कहा, राजनाथ सिंह एक वरिष्ठ नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश से हैं। वह रक्षा मंत्री हैं। अगर वह बात करेंगे, हम बात करेंगे और अगर बातचीत की जरूरत होगी, तो हम बात करेंगे। लेकिन हमारी राजनीतिक लाइन स्पष्ट है। अब इंडिया ब्लॉक को फैसला करना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन के नामांकन को तेदेपा-जनसेना का समर्थन; दोस्त ने जताई खुशी

चुनाव आयोग को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, वह जानबूझकर पिछड़ी जातियों के वोट काटता है और मीडिया के जरिए यह दिखाया जाता है कि उन्हें पिछड़ों का समर्थन मिल रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि उनके वोट ही काटे जा रहे हैं। हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि अगर किसी जिलाधिकारी (डीएम) को सस्पेंड कर दिया जाए, तो पूरे देश में एक भी वोट नहीं कटेगा। 

भाजपा की ज्यादा सुनता है चुनाव आयोग: अखिलेश यादव
उन्होंने आगे कहा, 2017 के चुनाव में चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों को हटाया था। लेकिन 2019, 2022 और 2024 में एक भी अधिकारी नहीं हटाया गया। समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और गृह सचिव तक बदले गए थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यूपी में एक भी अफसर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक भी शिकायत पर कोई अधिकारी नहीं हटाया गया। क्यों? इसका मतलब है कि चुनाव आयोग भाजपा की ज्यादा सुनता है। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया, छिबरामऊ के एक भाजपा विधायक ने अपने बूथ पर 400 फर्जी वोट डलवाए थे। हमने उनमें से 200 से ज्यादा फर्जी वोट हटवाए। 



ये भी पढ़ें: 'सरकारी संपत्ति तोड़ने का अधिकार नहीं, निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी', ओम बिरला की विपक्ष को चेतावनी

दिल्ली में सपा मुखिया ने कहा, मैं रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि जब ममता दीदी (बनर्जी) विधानसभा चुनाव हारी थीं, तब चुनाव आयोग सीधे थाना प्रभारी (एसओ) और पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अनुराग ठाकुर ने भी कन्नौज को लेकर कुछ कहा था। लेकिन अगर ठाकुर पहले जोड़ दिया जाए, तो उसका मतलब ही बदल जाता है। हमारी बस इतनी सी मांग है कि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) की नियुक्ति जाति के आधार पर न हो। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी जाति के आधार पर न की जाए। उन्होंने दोहराया, मैं रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि जब ममता दीदी विधानसभा चुनाव हारी थीं, तब चुनाव आयोग सीधे एसओ और पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा था। 

शिवसेना (उद्धव गुट) ने किया राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का स्वागत
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का खुले मन से स्वागत करती है। हालांकि वह समर्थन देने को लेकर वे स्पष्ट नहीं हैं क्योंकि राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं।

राउत ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, हमें खुशी है कि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। इससे पहले (तत्कालीन महाराष्ट्र के राज्यपाल) शंकर दयाल शर्मा उपराष्ट्रपति बने थे और बाद में राष्ट्रपति भी बने। जब भी महाराष्ट्र से जुड़ा कोई व्यक्ति ऐसे सांविधानिक पद के लिए चुना जाता है, तो हम उसे खुले मन से स्वागत करते हैं। लेकिन राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है। 

राज्यसभा सांसद राउत ने बताया कि एआईसीसी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार पर बातचीत की। राउत ने बताया कि जब ठाकरे पिछले सप्ताह दिल्ली आए थे, तो उपराष्ट्रपति पद को लेकर चर्चा हुई थी और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को अपनी राय बताई थी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed