{"_id":"5d8b35488ebc3e012d67ffaa","slug":"saudi-arabia-will-cooperate-in-combating-terror-intelligence-will-be-exchanged-with-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"आतंक का मुकाबला करने में सऊदी अरब करेगा भारत का सहयोग, खुफिया जानकारी का होगा आदान-प्रदान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आतंक का मुकाबला करने में सऊदी अरब करेगा भारत का सहयोग, खुफिया जानकारी का होगा आदान-प्रदान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Trainee Trainee
Updated Wed, 25 Sep 2019 03:09 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
सऊदी अरब ने अपने तेल संयंत्रों पर ड्रोन और मिसाइल हमले के करीब दो सप्ताह बाद कहा कि वह आतंक का मुकाबला करने के लिए भारत के साथ अपने सहयोग को बढ़ा रहा है, जिसमें आतंकी नेटवर्क तक धन की पहुंच रोकना और सूचनाओं का आदान-प्रदान शामिल है।
Trending Videos
सऊदी राजदूत डॉक्टर सऊद बिन मोहम्मद अल सती ने कहा कि भारत और सऊदी अरब आतंकवाद से लड़ने में एक दूसरे के साथ घनिष्ठ सहयोग कर रहे हैं।
अल सती ने कहा कि सऊदी अरब और भारत आतंकवाद से लड़ने में घनिष्ठ रूप से एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, जिसमें सूचनाओं और खूफिया जानकारी का आदान-प्रदान शामिल है। पिछले दो वर्षों में दोनों देशों ने प्रत्यर्पण संधि सहित सुरक्षा के क्षेत्र में कई समझौते किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सऊदी राजदूत ने कहा कि सऊदी अरब आतंकवाद, आतंक के वित्तपोषण और चरमपंथ के खिलाफ वैश्विक अभियान की अगुवाई कर रहा है। हम आईएसआईएस का मुकाबला करने के लिए 68 देशों के मजबूत वैश्विक गठजोड़ के संस्थापक सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब एक घनिष्ठ दोस्त और 'रणनीतिक साझेदार' के रूप में भारत को महत्व देता है और दोनों देशों के बीच रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2016 में ऐतिहासिक सऊदी अरब यात्रा का जिक्र भी किया, जब दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान और खूफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग को बढ़ाने का फैसला किया था।