{"_id":"5cc57661bdec220763578ef5","slug":"seven-states-including-south-are-on-alert-after-terror-attack","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश के 8 राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस को फोन पर मिली आतंकी हमलों की जानकारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
देश के 8 राज्यों में आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस को फोन पर मिली आतंकी हमलों की जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Sun, 28 Apr 2019 03:23 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
सात राज्यों में आतंकी हमलों के डर से अलर्ट जारी कर दिया है। बंगलूरू पुलिस को जानकारी मिली है कि कई शहरों में आतंकी हमले हो सकते हैं और तमिलनाडु के रामानाथपुरम में आतंकवादियों का समूह है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
ये अलर्ट ऐसे समय पर जारी किया गया है कि जब सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भारतीय धरती पर उन स्लीपर सेल को लेकर चिंतित हैं, जिनका श्रीलंका में हमला करने वाले समूहों से संबंध हो सकता है। श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर संडे पर हुए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों में 253 लोगों की मौत हो गई थी।
कर्नाटक के डीजीपी ने सभी राज्यों को लेटर जारी कर कहा, पुलिस को फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरी ड्राइवर बताया है। उसने पुलिस से कहा है कि तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और पुडुचेरी के प्रमुख शहरों पर आतंकी हमला हो सकता है। ये ट्रेनों में हो सकता है।
इस लेटर में लिखा है, "उसने (लॉरी ड्राइवर) ने ये भी दावा किया है कि तमिलनाडु के रामानाथपुरम में 19 आतंकवादी मौजूद हैं।" कर्नाटक पुलिस के एक अधिकारी ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा कि ये लेटर विश्लेषण करने के बाद भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, "पुलिस के पास जो इनपुट मौजूद हैं, उनसे पता चलता है कि दर्जनों आतंकी रामानाथपुरम से होकर गुजर सकते हैं।"
रामानाथपुरम पूर्वी तट पर रामेश्वरम से कुछ किलोमीटर पश्चिम में है। जो कि श्रीलंका से बेहद कम समुद्री दूरी पर है। तमिलनाडु में भी सभी जिलों और तटीय अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी का कहना है, "वो जगह जो भीड़ को आकर्षित करती हैं, उन्हें अतिरिक्त निगरानी में रखा गया है।" वहीं आंध्रप्रदेश पुलिस ने भी वहां अलर्ट होने की पुष्टि की है।
भारतीय सुरक्षा अधिकारी भी नए सेल को लेकर अलर्ट पर हैं। जो या तो इस्लामिक स्टेट समूह या फिर नेशनल तौहीद जमात से जुड़े हो सकते हैं।