सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Seventeen Members of Parliament to receive Sansad Ratna Awards, News in Hindi

Sansad Ratna: 'संसद रत्न' से सम्मानित होंगे 17 सांसद; जानें सुप्रिया-निशिकांत समेत किस-किस को मिलेगा पुरस्कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 18 May 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार

Sansad Ratna Award 2025: देश के 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि, यह पुरस्कार सांसदों के गैर सरकारी विधेयक लाने, संसद में सवाल पूछने, बहसों में हिस्सा लेने समेत कई अन्य कार्यों के आधार पर तय किया जाता है।

Seventeen Members of Parliament to receive Sansad Ratna Awards, News in Hindi
देश की संसद के रत्न - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 17 सांसदों और 2 संसदीय स्थायी समितियों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। ये पुरस्कार संसद में सक्रियता, बहस में भागीदारी, प्रश्न पूछने और विधायी कामकाज में योगदान के आधार पर दिए जाते हैं। यह पुरस्कार प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया है। इस वर्ष के विजेताओं का चयन जूरी कमेटी ने किया, जिसकी अध्यक्षता हंसराज अहीर, (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष) ने की। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार उन सांसदों को दिए जाते हैं जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए संसद में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'एक भी कश्मीरी पंडित नहीं...', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सूची पर विवेक तन्खा ने साधा निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए- चार सांसदों को विशेष सम्मान
चार सांसदों को संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट और सतत योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के अनुसार, ये चारों सांसद 16वीं और 17वीं लोकसभा में भी संसद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे हैं और अपनी मौजूदा कार्यकाल में भी लगातार सक्रिय हैं। 
  • भर्तृहरि महताब (भाजपा)
  • सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी)
  • एन. के. प्रेमचंद्रन (आरएसपी)
  • श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना)

अन्य संसद रत्न पुरस्कार विजेता सांसद
बाकी 13 सांसदों को भी उनके विशिष्ट संसदीय कार्यों के लिए चुना गया है। इनमें कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इन सांसदों ने संसद में प्रश्न पूछने, चर्चा में भाग लेने और विधेयकों पर सुझाव देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
स्मिता वाघ (भाजपा)                      अरविंद सावंत (शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट)
नरेश गणपत म्हास्के (शिवसेना) वर्षा गायकवाड़ (कांग्रेस)
मेधा कुलकर्णी (भाजपा) प्रवीण पटेल (भाजपा)
रवि किशन (भाजपा) निशिकांत दुबे (भाजपा)
बिद्युत बारन महतो (भाजपा) पी. पी. चौधरी (भाजपा)
मदन राठौर (भाजपा) सी. एन. अन्नादुरै (डीएमके)
दिलीप सैकिया (भाजपा)  

यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: भारत के 51 राजनेता और दुनिया की 33 राजधानियां, ऐसे खुलेगी पाकिस्तान की पोल; देखें ग्राफिक्स

दो संसदीय समितियों को भी मिला सम्मान
इस वर्ष दो संसदीय स्थायी समितियों को भी संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
  • वित्त पर स्थायी समिति
अध्यक्ष: भर्तृहरि महताब
इस समिति ने वित्तीय नीतियों पर कई प्रभावशाली और व्यावहारिक रिपोर्टें संसद में प्रस्तुत की हैं।

  • कृषि पर स्थायी समिति
अध्यक्ष: चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)
इस समिति ने किसानों की समस्याओं और कृषि सुधारों पर ठोस सुझाव संसद में रखे हैं।

क्या है संसद रत्न पुरस्कार?
संसद रत्न पुरस्कार की शुरुआत 2010 में हुई थी और यह पुरस्कार उन सांसदों को दिए जाते हैं जो पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने के लिए संसद में सक्रिय रहते हैं। इसका उद्देश्य सांसदों को प्रोत्साहित करना और जनता के बीच संसदीय कार्यवाही को लोकप्रिय बनाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed