{"_id":"68c6e3f624d377ad5705977c","slug":"joint-operation-by-bsf-and-excise-department-in-mizoram-drugs-worth-rs-7-59-crore-recovered-three-arrested-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिजोरम: बीएसएफ- एक्साइज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 7.59 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मिजोरम: बीएसएफ- एक्साइज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 7.59 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, आइजोल
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:19 PM IST
विज्ञापन

नशे के खिलाफ कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीएसएफ की इंटेलिजेंस टीम और मिजोरम के एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर 7.59 करोड़ रुपए मूल्य की मेथामफेटामाइन (याबा टैबलेट्स) बरामद कीं। बीएसएफ ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

Trending Videos
कोलकाता में विशेष महानिरीक्षक (पूर्वी कमान) मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ सेक्टर आइजॉल की ओर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार शाम को खाटला क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस करीब 6:20 बजे एक संदिग्ध बोलेरो मैक्स पिकअप को रोक कर उसकी तलाशी ली गई।तलाशी में वाहन से 4.89 किलो वजन की लगभग 50,000 याबा टैबलेट्स बरामद हुईं। वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही इस खेप के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरामदगी के दौरान बीएसएफ की प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड ‘टाइगर’ (जर्मन शेफर्ड) की भी मदद ली गई, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि वाहन में अन्य कोई छिपा हुआ माल न हो। जब्त की गई ड्रग्स का मूल्य लगभग 7.50 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके अलावा बोलेरो गाड़ी और तीन मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए गए, जिससे कुल बरामदगी का मूल्य 7 करोड़ 59 लाख 18,000 रुपए हो गया।