{"_id":"64349e739f8b5f4b7602e976","slug":"several-trains-schedule-changed-to-maintain-vande-bharat-express-speed-2023-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रीगण ध्यान दें: कई रूटों पर ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस की बनी रहे गति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यात्रीगण ध्यान दें: कई रूटों पर ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस की बनी रहे गति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Tue, 11 Apr 2023 05:10 AM IST
सार
देश की राजधानी दिल्ली से ही कई रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेन की गति सीमा बनाए रखने के लिए दिल्ली-मध्यप्रदेश, दिल्ली-जयपुर और निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन के समय को परिवर्तित कर दिया है।
विज्ञापन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
यात्रीगण ध्यान दें, अब आपके रूट पर वीवीआईपी सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाई जा रही है। लिहाजा इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव अपेक्षित है। इसलिए अपने ट्रेनों की समय सारणी की जानकारी प्राप्त करके ही घर से निकले। दरअसल रेलवे बहुप्रतिक्षित ट्रेन वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली से ही कई रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेन की गति सीमा बनाए रखने के लिए दिल्ली-मध्यप्रदेश, दिल्ली-जयपुर और निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन के समय को परिवर्तित कर दिया है। दरअसल इस ट्रेन के रूट में जो भी अन्य ट्रेन चल रही है उसके समय में बदलाव किया जा रहा है।
हालांकि इस बदलाव में कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिक समय का बदलाव नहीं किया गया है। लिहाजा अब स्टेशन पहुंचने के पहले अपनी ट्रेन की टाइमिंग का पता कर ले। समय के बदलाव वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से उज्जैन एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरैय एक्सप्रेस, कटरा-चैन्नई सेंट्रल, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, कटरा-तिरूनवेली एक्सप्रेस, वास्को डिगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुबली, नई दिल्ली-हैदराबाद, अमृतसर-नांदेड़, गोरखपुर-शिवाजी महाराज टर्मिनल, गोरखपुर-हैदराबाद, जम्मूतवी-पूणे, ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, मदुरैय-निजामुदद्दीन सुपर फास्ट, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन, कोरबा-अमृतसर, महाकौशल, केरला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल है। दिल्ली-जयपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन की वजह से कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की तैयारी है।
कई ट्रेनें परिवर्तित समय और मार्ग से चलेगी
नई दिल्ली। रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेन परिवर्तित समय व परिवर्तित रूट से चलेगी। इस दौरान पालम-बिजवासन व सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच निर्माण कार्य चलेगा।
दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिर ट्रेन की जानकारी लेकर ही घर से निकले। निर्माण कार्य की वजह से 14 से 18 अप्रैल से कई ट्रेन इस रूट पर चलने वाली प्रभावित होगी। ज्यादातर ट्रेन रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ली-उदयपुर एक्सप्रेस 15 व 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22986 दिल्ली-सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12985 जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12986 सराय रोहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04433/ 04434 दिल्ली-रेवाड़ी 16 व 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04041/04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरूखनगर-सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04901 सराय रोहिल्ला-फरूखनगर स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04902 फरूख नगर-गढ़ी हरसरू 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 15 व 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी। कई ट्रेन परिवर्तित रूट से चलेगी। इनमें मुख्य रूप से चंडीगढ़-बांद्रा, ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर, ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन प्रभावित होगी।
Trending Videos
देश की राजधानी दिल्ली से ही कई रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेन की गति सीमा बनाए रखने के लिए दिल्ली-मध्यप्रदेश, दिल्ली-जयपुर और निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन के समय को परिवर्तित कर दिया है। दरअसल इस ट्रेन के रूट में जो भी अन्य ट्रेन चल रही है उसके समय में बदलाव किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि इस बदलाव में कुछ ट्रेनों को छोड़कर अधिक समय का बदलाव नहीं किया गया है। लिहाजा अब स्टेशन पहुंचने के पहले अपनी ट्रेन की टाइमिंग का पता कर ले। समय के बदलाव वाली ट्रेनों में मुख्य रूप से उज्जैन एक्सप्रेस, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरैय एक्सप्रेस, कटरा-चैन्नई सेंट्रल, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग एक्सप्रेस, कटरा-तिरूनवेली एक्सप्रेस, वास्को डिगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुबली, नई दिल्ली-हैदराबाद, अमृतसर-नांदेड़, गोरखपुर-शिवाजी महाराज टर्मिनल, गोरखपुर-हैदराबाद, जम्मूतवी-पूणे, ऋषिकेष-पुरी एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, मदुरैय-निजामुदद्दीन सुपर फास्ट, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन, कोरबा-अमृतसर, महाकौशल, केरला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल है। दिल्ली-जयपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन की वजह से कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की तैयारी है।
कई ट्रेनें परिवर्तित समय और मार्ग से चलेगी
नई दिल्ली। रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेन परिवर्तित समय व परिवर्तित रूट से चलेगी। इस दौरान पालम-बिजवासन व सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच निर्माण कार्य चलेगा।
दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिर ट्रेन की जानकारी लेकर ही घर से निकले। निर्माण कार्य की वजह से 14 से 18 अप्रैल से कई ट्रेन इस रूट पर चलने वाली प्रभावित होगी। ज्यादातर ट्रेन रेलवे ने निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ली-उदयपुर एक्सप्रेस 15 व 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 22986 दिल्ली-सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12985 जयपुर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12986 सराय रोहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04433/ 04434 दिल्ली-रेवाड़ी 16 व 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 04041/04042 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरूखनगर-सराय रोहिल्ला स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04901 सराय रोहिल्ला-फरूखनगर स्पेशल 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04902 फरूख नगर-गढ़ी हरसरू 18 अप्रैल को निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04499 दिल्ली-रेवाड़ी 15 व 17 अप्रैल को निरस्त रहेगी। कई ट्रेन परिवर्तित रूट से चलेगी। इनमें मुख्य रूप से चंडीगढ़-बांद्रा, ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर, ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुंज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन प्रभावित होगी।