{"_id":"67fb8f816a421cf235004f0f","slug":"several-workers-died-following-an-explosion-at-a-fireworks-plant-in-kailasapatnam-andhra-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंध्र प्रदेश: कैलासपट्टनम जिले की एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, आठ लोगों की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आंध्र प्रदेश: कैलासपट्टनम जिले की एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, आठ लोगों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 13 Apr 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
आंध्र प्रदेश में एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मेंदो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

पटाखा फैक्टरी में धमाका
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मारने वाले श्रमिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में सात अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दुर्घटना दोपहर करीब 12:45 बजे हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Trending Videos
राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया, इस अग्निकांड में दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायडू ने अनिता और जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं आंध्र प्रदेश सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की मदद करे। उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायल श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर है। पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है।
पीएम मोदी ने मदद का एलान किया
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।