Shakeel Ahmad v Rahul Gandhi: राहुल को असुरक्षित नेता बताने वाले पूर्व कांग्रेस सांसद का दावा- मिल रही धमकियां
पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद ने राहुल गांधी को एक असुरक्षित नेता कहा था। अब उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने उन पर हमले का आदेश दिया है। भाजपा ने इसे राहुल की तानाशाही बताया। वहीं कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अहमद को जयचंद कहकर पलटवार किया है।
विस्तार
शकील अहमद किया दावा
अहमद के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने उन पर हमला करने का आदेश दिया है। यह हमला मंगलवार को पटना और मधुबनी में उनके घर पर पुतला जलाने के बहाने हो सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लोगों को उनका पुतला जलाने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस सांसद के गंभीर आरोप: कहा- राहुल वरिष्ठ नेताओं को निकालना चाहते हैं, अब पार्टी में लोकतंत्र नहीं
राहुल गांधी पर लगाए आरोप
अहमद ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के दोस्तों के फोन आए थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उन पर हमला करने के लिए कहा गया है। उन्होंने दावा किया कि इस आदेश के पीछे कांग्रेस नेतृत्व का हाथ है। अहमद ने कहा, "मेरी राय गलत हो सकती है, लेकिन मुझे बोलने का पूरा हक है।"
अब तो मेरी जानकारी बिल्कुल सही साबित हुई। काँग्रेस के पुराने साथियों का बहुत धन्यवाद।
— Dr Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) January 26, 2026
हमारे बिहार में एक कहावत कि
पुराने दोस्त ही काम आते हैं।
क्या यह राहुल जी के आदेश के बिना हो रहा है? pic.twitter.com/qtgBCemfH4
शकील अहमद ने क्या था?
पिछले शनिवार को अहमद ने राहुल गांधी को असुरक्षित नेता कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल वरिष्ठ नेताओं के सामने असहज महसूस करते हैं और सिर्फ अपनी तारीफ करने वाले युवाओं को बढ़ाते हैं। अहमद ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी के इसी रवैये के कारण वे अपने परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी भी हार गए थे। बता दें कि अहमद ने 2025 के बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी।
क्या बोली भाजपा?
शकील अहमद के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि इन आरोपों ने राहुल गांधी की तानाशाही शैली को उजागर कर दिया है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इन बयानों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि पार्टी के अंदरूनी मुद्दों पर खुले मंच पर बात करना उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें: Tharoor: 'मैं थरूर को वोट देना चाहता था, लेकिन...', शकील अहमद के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कही ये बात
कांग्रेस ने क्या कहा?
दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अहमद को जयचंद कहा है। टैगोर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को जोड़ने के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा की, लेकिन अहमद जैसे लोग नए मालिकों को खुश करने के लिए उन पर हमला कर रहे हैं। टैगोर ने उन्हें 2026 के जयचंदों के नए समूह का हिस्सा बताया। गौरतलब है कि राजा पृथ्वीराज चौहान को धोखा देने के कारण जयचंद का नाम गद्दारी का पर्याय माना जाता है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.