Sabarimala Gold Theft Case: एसआईटी जल्द सौंपेगी पहली जांच रिपोर्ट, दस आरोपियों में टीडीबी अधिकारी भी शामिल
सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी की जांच कर रही एसआईटी बुधवार को केरल हाईकोर्ट में अपनी पहली प्रगति रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट में बंगलूरू के उन्नीकृष्णन पोटी की गिरफ्तारी और चेन्नई में की गई इलेक्ट्रोप्लेटिंग जांच शामिल होगी।

विस्तार
केरल के सबरीमाला मंदिर से सोने के कथित चोरी के मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) जल्द अपनी पहली जांच रिपोर्ट केरल हाईकोर्ट को सौंपने वाली है। मामले में पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बुधवार को मामले की सुनवाई होगी और उसी दिन एसआईटी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।

सूत्रों के माने तो रिपोर्ट में अब तक की जांच का हाल बताया जाएगा, जिसमें बंगलूरू के उन्नीकृष्णन पोटी की गिरफ्तारी भी शामिल है। पोटी ने 2019 में द्वारपालक देवता की मूर्तियों और श्रीकोविल के दरवाजे पर चढ़ाए गए सोने की चढ़ाई (इलेक्ट्रोप्लेटिंग) की व्यवस्था करवाई थी। जांच टीम ने चेन्नई में उस इलेक्ट्रोप्लेटिंग की भी जांच की है।
ये भी पढ़ें:- Sabarimala Gold Case: सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी का मामला, मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी गिरफ्तार
एसआईटी ने 10 आरोपियों को नामजद किया
बता दें कि हाईकोर्ट ने एसआईटी को दो हफ्ते में रिपोर्ट देने और छह हफ्ते में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। एसआईटी ने अब तक दो मामले दर्ज किए हैं, जिनमें कुल दस आरोपियों को नामजद किया गया है, जिनमें पोटी और त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारी भी शामिल हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों से पूछताछ भी शुरू होगी।
केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों की रक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब अन्य मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाता है, तो सबरिमाला से करोड़ों रुपये के सोने की चोरी के आरोपियों को आजाद घूमने दिया जा रहा है। सरकार जानबूझकर उनकी सुरक्षा कर रही है।
ये भी पढ़ें:- Sabarimala Gold Theft Case: सबरीमाला सोना चोरी मामले में एसआईटी की जांच जारी, मुख्य आरोपी के घर की ली गई तलाशी
हाईकोर्ट के पूर्व जज की भी रिपोर्ट
इतना ही नहीं मामले में मंदिर के कीमती सामानों का लेखा-जोखा तैयार रपने वाले केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति केटी संकरन की भी एक प्रारंभिक रिपोर्ट आने वाली है। उन्होंने हाल ही में सबरिमाला जाकर मंदिर के मजबूत कमरों का निरीक्षण किया था।