{"_id":"6176e0263f560407ae2aace2","slug":"social-medias-accountability-should-be-fixed-ls-speaker","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोशल मीडिया: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिया प्रिंट मीडिया की तरह जवाबदेह बनाने पर जोर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सोशल मीडिया: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिया प्रिंट मीडिया की तरह जवाबदेह बनाने पर जोर
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 25 Oct 2021 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
आईआईएमसी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि पत्रकार समाज की अंतर आत्मा के रखवाले होते हैं। यह उनका दायित्व है कि वे समाज के दृष्टिकोण व चेतना को देश के अनुकूल रखें।

ओम बिड़ला
- फोटो : ANI
विस्तार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने समाज में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया की तरह सोशल मीडिया की भी जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
विज्ञापन

Trending Videos
देश के अग्रणी मीडिया संस्थान 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन' (आईआईएमसी) के विद्यार्थियों को सोमवार को संबोधित करते हुए बिड़ला ने पत्रकारों को समाज की अंतर आत्मा का रखवाला बताया। यह उनका दायित्व है कि वे समाज के दृष्टिकोण और बौद्धिक चेतना को राष्ट्र के अनुकूल रखें। उन्होंने सोशल मीडिया की जवाबदेही पर जोर दिया और कहा कि इसे प्रिंट मीडिया की तरह जवाबदेह बनाया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलत सूचना का समाज पर नकारात्मक असर
स्पीकर बिड़ला ने कहा कि गलत सूचना के प्रसार से समाज पर नकारात्मक असर पड़ता है। गलत सूचनाओं के प्रसार की जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार निडरता और निष्पक्षता की भावना के साथ सच्चाई के साथ खड़े होते हैं। वे अपने कर्तव्य को पूरी लगन और निष्पक्षता से निभाते हैं। उन्होंने भावी पत्रकारों से आह्वान किया कि वे जनता को अपनी स्टोरी से शिक्षित करें, प्रामाणिक जानकारी दें और देश में रचनात्मक और सकारात्मक माहौल बनाएं।