सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Stones pelted at Ayodhya-bound Aastha Special train in Maharashtra, none hurt

Aastha Special: महाराष्ट्र में अयोध्या जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन पर पथराव; किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 12 Feb 2024 08:59 PM IST
विज्ञापन
सार

आस्था स्पेशल ट्रेन को रविवार रात आठ बजे सूरत से रवाना किया गया था। ट्रेन में कुल 1340 यात्री सवार थे। रात करीब 10:45 बजे नंदुरबार के पास उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव किया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Stones pelted at Ayodhya-bound Aastha Special train in Maharashtra, none hurt
आस्था स्पेशल ट्रेन (फाइल) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के सूरत से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन पर रविवार देर रात महाराष्ट्र के नंदुरबार के पास पथराव किया गया। जानकारी के मुताबिक,  रविवार रात आठ बजे आस्था स्पेशल ट्रेन को सूरत से रवाना किया गया था। ट्रेन में कुल 1340 यात्री सवार थे। रात करीब 10:45 बजे नंदुरबार के पास उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव किया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

loader
Trending Videos


नंदुरबार के पुलिस उपाधीक्षक संजय महाजन ने कहा कि हमले के दौरान कुछ यात्रियों ने तुरंत खिड़की के शीशे बंद कर दिए, लेकिन कुछ पत्थर कोच के अंदर गिरे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने देर रात ट्रेन को नंदुरबार रेलवे स्टेशन से रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी
इससे पहले रविवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत सेंट्रल रेलवे स्टेशन से सूरत से अयोध्या धाम 'आस्था' स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। मंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं थीं। इस बीच बीते शुक्रवार को जालंधर से बड़ी संख्या में भगवान राम भक्त 'आस्था स्पेशल ट्रेन' से अयोध्या रवाना हुए थे। एक और आस्था स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह 10 बजे तिरुवनंतपुरम के कोचुवेली रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई। 

अयोध्या तक के लिए ट्रेनें चलाई जा रहीं
बता दें कि भारतीय रेलवे अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भारत भर के विभिन्न शहरों के साथ-साथ टियर 1 और टियर 2 कस्बों से अयोध्या तक के लिए ट्रेनें चला रहा है। इस दौरान 200 से अधिक आस्था विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे के मुताबिक, हर आस्था ट्रेन में 20 स्लीपर कोच होते हैं। एक ट्रेन में लगभग 1,400 लोग बैठ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed