सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Summer Scorches North India, 21 Cities See Temperature Above 42 Degrees, Know weather condition in coming days

Heat Wave: उत्तर भारत में गर्मी का कहर, 21 शहरों में पारा 42°C से ऊपर; जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Mon, 07 Apr 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर पश्चिम भारत में अप्रैल की शुरुआत से ही सूरज आसमान से आग बरसा रहा है।गर्मी का आलम यह है कि पांच राज्यों के 21 शहरों का पारा 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन लू चलेगी।  

Summer Scorches North India, 21 Cities See Temperature Above 42 Degrees, Know weather condition in coming days
हीटवेव का खतरा - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी का कहर शुरू हो गया है। पांच राज्यों के 21 शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया। राजस्थान के बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 38.2 डिग्री रहा, लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार तक लू चलने की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यहां तक कि ओडिशा के शहरों में भी लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

loader
Trending Videos

अप्रैल के पहले सप्ताह में लगभग हर शहर में 3 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति में कमी ने गर्मी के बढ़ने में अहम भूमिका निभाई है, खासकर दिल्ली में। विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सुबह के समय हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटे रहती है, दोपहर तक यह कम होकर 4-6 किमी प्रति घंटे तक आ जाती है और फिर शाम तक गति कुछ बढ़ती तो है, लेकिन 8 किमी प्रति घंटे से कम ही रहती है।

इसे भी पढ़ें- मणिपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष का घर फूंका; वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में दिया था बयान

विज्ञापन
विज्ञापन

मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू जैसी स्थिति की चेतावनी दी है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत में अगले चार दिन में पारा 2 से 4 डिग्री तक बढ़ेगा और उसके बाद के तीन दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा।



Image

यूपी में बढ़ेगा रात का पारा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। रविवार को प्रदेश के लगभग 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को आगरा और दिल्ली से सटे जिलों गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 8 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से पुरवाई हवाएं चलेंगी। इससे पूर्वी यूपी व तराई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, पर तापमान में मामूली फर्क आएगा।

इसे भी पढ़ें- Haridwar : कैमिकल फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप, तीन कर्मचारी फंसे... झुलसे हुए श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया

 

यहां दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि 8 से 10 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड) में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे कुछ हद तक गर्मी में राहत मिल सकती है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर और आसपास के मैदानी इलाकों में इसका असर सीमित होगा।

राजस्थान, गुजरात और मध्य भारत में क्या हाल?
राजस्थान में आने वाले 4 से 5 दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के लिए भी चेतावनी जारी की है। गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 6 से 10 अप्रैल के बीच हीटवेव बने रहने की उम्मीद है, जिसमें 6 और 7 अप्रैल को स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल के बीच कुछ इलाकों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिसके बाद अगले 3 दिनों में थोड़ी राहत मिलेगी।

देशभर के अन्य राज्यों में क्या हाल?
 इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है:

  • गुजरात (सौराष्ट्र-कच्छ): 6-10 अप्रैल तक हीटवेव, 6 और 7 अप्रैल को भीषण लू की संभावना
  • हरियाणा और चंडीगढ़: 6-10 अप्रैल तक लू    
  • राजस्थान: 6-10 अप्रैल तक लू, 7-9 अप्रैल के बीच भीषण लू संभव  
  • पंजाब: 7-10 अप्रैल तक लू  
  • दिल्ली: 7 और 8 अप्रैल को हीटवेव  
  • पश्चिम उत्तर प्रदेश: 7-9 अप्रैल तक लू  
  • मध्य प्रदेश: 8-10 अप्रैल तक लू  
  • हिमाचल प्रदेश: 6 और 7 अप्रैल को कुछ इलाकों में हीटवेव

दक्षिण भारत में बारिश की संभावना
जहां उत्तर भारत तप रहा है, वहीं दक्षिण भारत में कुछ राहत की खबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। 6 अप्रैल को चेन्नई और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखी गई है। इसके अलावा तमिलनाडु के कुछ जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

पूर्वी भारत और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
पूर्वी भारत में 7 या 8 अप्रैल से गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 6-7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के चलते निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अंडमान क्षेत्र में तेज हवाएं (35–45 किमी प्रति घंटा, झोंकों के साथ 55 किमी प्रति घंटा तक) और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

 

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में क्या होगा?
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 9 अप्रैल को बारिश, गरज-चमक और 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाएं चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 9 और 10 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed