{"_id":"686f257b2a4bab50ca09487f","slug":"supreme-court-bihar-voters-special-intensive-revision-case-hearing-update-justice-sudhanshu-dhulia-bench-eci-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Supreme Court: बिहार मतदाता सूची मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, दो जजों की बेंच याचिकाओं को सुन रही","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Supreme Court: बिहार मतदाता सूची मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, दो जजों की बेंच याचिकाओं को सुन रही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 10 Jul 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं अरशद अजमल और रूपेश कुमार की ओर से दाखिल याचिकाओं को भी अनुमति दे दी। इन्हें बृहस्पतिवार को सुनी जाने वाली याचिकाओं के समूह में जोड़ दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट (फाइल)
- फोटो : ANI

विस्तार
सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं अरशद अजमल और रूपेश कुमार की ओर से दाखिल याचिकाओं को भी अनुमति दे दी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें: नकदी मिलने का मामला: जस्टिस वर्मा के विरुद्ध लोकसभा में आएगा महाभियोग प्रस्ताव, NDA के कई सांसदों के हस्ताक्षर
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों कार्यकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा कि यह प्रक्रिया जन्म, निवास और नागरिकता से संबंधित मनमानी, अनुचित और असंगत दस्तावेजीकरण आवश्यकताओं को लागू करके स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तथा प्रतिनिधि लोकतंत्र के सिद्धांतों को कमजोर करती है।
ये भी पढ़ें: SC: कानूनी राय देने वाले वकीलों को क्या जांच एजेंसियां भेज सकती हैं समन, सुप्रीम कोर्ट करेगा इसकी जांच
कई और याचिकाएं भी की गईं दायर
बिहार में चुनाव से पहले एसआईआर कराने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, झामुमो, सीपीआई और सीपीआई (एमएल) के नेताओं की संयुक्त याचिका सहित कई नई याचिकाएं शीर्ष अदालत में दायर की गईं। राजद सांसद मनोज झा और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की अलग-अलग याचिकाओं के अलावा, कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल, शरद पवार एनसीपी गुट से सुप्रिया सुले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से डी राजा, समाजवादी पार्टी से हरिंदर सिंह मलिक, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से अरविंद सावंत, झारखंड मुक्ति मोर्चा से सरफराज अहमद और सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन