सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Surface to surface BrahMos supersonic cruise missile successfully testfired in Andaman Nicobar with pinpoint accuracy

BrahMos: ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान निकोबार में सफल परीक्षण, एयर चीफ मार्शल ने दी शुभकामना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अंडमान निकोबार Published by: गौरव पाण्डेय Updated Wed, 23 Mar 2022 08:36 PM IST
सार

विस्तारित मारक क्षमता वाली इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने अपने सफल परीक्षण के दौरान टारगेट पर सटीक निशाना लगाया।

विज्ञापन
Surface to surface BrahMos supersonic cruise missile successfully testfired in Andaman Nicobar with pinpoint accuracy
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ये परीक्षण अंडमान एवं निकोबार में हुआ। अधिकारियों के अनुसार बढ़ी हुई रेंज की इस मिसाइल ने टारगेट पर सटीक निशाना लगाया।

Trending Videos


अधिकारियों ने बताया है कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के इस सफल परीक्षण को लेकर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


वायुसेना अधिकारी कर रहे जांच 
दूसरी ओर, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के ‘चूक’ दगने के हादसे की विस्तृत जांच वायुसेना मुख्यालय के एक एयर वाइस मार्शल कर रहे हैं। यह पद सेना के मेजर जनरल के बराबर है। यह मिसाइल 9 मार्च को दुर्घटनावश पाकिस्तान में जाकर गिरी थी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी को इसका कसूरवार माना जा रहा है।

समयबद्ध तरीके से जांच पूरी होगी
सूत्रों ने बताया कि दोषी माने जा रहे अधिकारी मिसाइल सिस्टम के मोबाइल कमांड पोस्ट के इंचार्ज थे और अपने होमबेस पर कमांड एयर स्टाफ इंस्पेक्शन (सीएएसआई) के दौरान दुर्घटनावश मिसाइल फायर हो गई। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि समयबद्ध तरीके से जांच पूरी होगी और इसके बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी। उनका कहना है कि मामले की जांच कर रहे एयर वाइस मार्शल बहुत ही योग्य अधिकारी हैं और वायुसेना मुख्यालय में ऑपरेशंस इंचार्ज हैं। 

भारत ने जताया था खेद

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 15 मार्च को संसद में कहा था कि पाकिस्तान में जाकर गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश लांच की घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि भारतीय मिसाइल प्रणाली पूरी तरह से विश्वसनीय और सुरक्षित है। भारतीय सशस्त्र बल ऐसी प्रणालियों को संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
  • पाकिस्तान इस घटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ उठाने की कोशिश कर रहा है। उसे यह नहीं पता है कि उसके यहां आकर गिरी ब्रह्मोस मिसाइल मात्र सामरिक प्रणाली थी और उसमें कोई शस्त्र या हथियार नहीं था। साथ ही मिसाइल से पाकिस्तान में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। भारत ने इस घटना पर खेद भी प्रकट किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed