सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tamil Nadu Accident updates CM MK Stalin casuelties death Eluthur Cuddalore Trichy Chennai National Highway

Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत; सीएम स्टालिन ने जताया दुख

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 07:18 AM IST
सार

तमिलनाडु में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में अब मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ लोगों की मौत हो गई। तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही राज्य परिवहन की बस का राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर फट गया, जिससे बस डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चली गई थी।

विज्ञापन
Tamil Nadu Accident updates CM MK Stalin casuelties death Eluthur Cuddalore Trichy Chennai National Highway
तमिलनाडु सड़क हादसा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
Trending Videos


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही राज्य परिवहन निगम की एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी। अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और उसे पार करते हुए विपरीत दिशा में चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बस से टकराई कारें और उड़ गए परखच्चे  
गलत दिशा में पहुंचने के बाद बस की आमने-सामने की टक्कर चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही एक एसयूवी और एक कार से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों निजी वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई थी। बाद में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में बस और अन्य वाहनों में सवार कई यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत बाहर निकालकर नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस का टायर फटना सामने आई है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। परिवहन विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed