{"_id":"693f03415399de6d9904b6ac","slug":"tamil-nadu-cm-slams-amit-shah-says-state-will-not-bow-before-arrogance-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: 'हमारा राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा', तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का अमित शाह पर निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: 'हमारा राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा', तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का अमित शाह पर निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:04 AM IST
सार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य अहंकार के आगे नहीं झुकेगा। स्टालिन ने कहा कि अगर संघ के सारे लोग भी आ जाएं तो भी तमिलनाडु में जीत डीएमके की होगी।
विज्ञापन
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम एमके स्टालिन।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। स्टालिन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही नहीं बल्कि संघ के लोगों की पूरी बटालियन भी तमिलनाडु चुनाव में असर नहीं डाल पाएगी। स्टालिन ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में डीएमके, भगवा पार्टी को हराकर जीत दर्ज करेगी। डीएमके की युवा शाखा (उत्तर क्षेत्र) के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्टालिन ने ये बात कही।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि 2024 में केंद्र में तीसरी बार भाजपा के सत्ता में आने के बाद दक्षिणपंथी संगठन आक्रामक रूप से काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे झूठ और पिछड़ी सोच फैला रहे हैं और इसलिए, ऐसे अभियान का मुकाबला करने के लिए डीएमके को जोरदार तरीके से अभियान चलाना होगा और अपने सिद्धांतों का प्रचार करना होगा।
सीएम स्टालिन बोले- डीएमके वैचारिक तौर पर भाजपा के खिलाफ लड़ रही
सीएम स्टालिन ने कहा, 'सिर्फ तमिलनाडु और तमिल भाषा की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य पूरे भारत और उसकी विविधता की रक्षा करना है। पूरे भारत में, डीएमके एकमात्र राज्य-स्तरीय पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। वे (बीजेपी) सिर्फ हमारे तमिलनाडु में सफल नहीं हो पाए।' डीएमके अध्यक्ष ने कहा कि स्थिति को देखते हुए अमित शाह जैसे भाजपा नेता डीएमके से नाराज हैं। सीएम ने कहा कि अमित शाह ने दावा किया था कि बिहार में जीत के बाद तमिलनाडु भाजपा का अगला निशाना है।
'तमिलनाडु अहंकार के आगे नहीं झुकेगा'
स्टालिन ने कहा, 'सिर्फ आप (अमित शाह) ही नहीं, अगर आपकी पूरी संघी बटालियन (RSS के लोग) भी ले आ जाएं, तो भी आप यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। यह तमिलनाडु है। आप हमारे चरित्र को नहीं समझते।' मुख्यमंत्री ने कहा, "तमिलनाडु सिर्फ प्यार को अपनाता है और अहंकार के आगे नहीं झुकेगा, बल्कि राज्य इसका विरोध करेगा।'
ये भी पढ़ें- भाजपा ने क्यों नहीं बनाया अध्यक्ष: क्या खरमास की वजह से नियुक्त किया कार्यकारी प्रमुख; पहले कब-क्यों हुआ ऐसा?
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि की तारीफ करते हुए कहा कि वह विचारधारा को समझने और उसका पालन करने में काफी मजबूत हैं। इसके कारण ही विरोधियों को यह कहने पर मजबूर होना पड़ा कि डीएमके युवा विंग सबसे खतरनाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयनिधि ने अपनी जिम्मेदारी को समझा है और वह प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं।
Trending Videos
स्टालिन ने आरोप लगाया कि 2024 में केंद्र में तीसरी बार भाजपा के सत्ता में आने के बाद दक्षिणपंथी संगठन आक्रामक रूप से काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि वे झूठ और पिछड़ी सोच फैला रहे हैं और इसलिए, ऐसे अभियान का मुकाबला करने के लिए डीएमके को जोरदार तरीके से अभियान चलाना होगा और अपने सिद्धांतों का प्रचार करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम स्टालिन बोले- डीएमके वैचारिक तौर पर भाजपा के खिलाफ लड़ रही
सीएम स्टालिन ने कहा, 'सिर्फ तमिलनाडु और तमिल भाषा की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य पूरे भारत और उसकी विविधता की रक्षा करना है। पूरे भारत में, डीएमके एकमात्र राज्य-स्तरीय पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। वे (बीजेपी) सिर्फ हमारे तमिलनाडु में सफल नहीं हो पाए।' डीएमके अध्यक्ष ने कहा कि स्थिति को देखते हुए अमित शाह जैसे भाजपा नेता डीएमके से नाराज हैं। सीएम ने कहा कि अमित शाह ने दावा किया था कि बिहार में जीत के बाद तमिलनाडु भाजपा का अगला निशाना है।
'तमिलनाडु अहंकार के आगे नहीं झुकेगा'
स्टालिन ने कहा, 'सिर्फ आप (अमित शाह) ही नहीं, अगर आपकी पूरी संघी बटालियन (RSS के लोग) भी ले आ जाएं, तो भी आप यहां कुछ नहीं कर पाएंगे। यह तमिलनाडु है। आप हमारे चरित्र को नहीं समझते।' मुख्यमंत्री ने कहा, "तमिलनाडु सिर्फ प्यार को अपनाता है और अहंकार के आगे नहीं झुकेगा, बल्कि राज्य इसका विरोध करेगा।'
ये भी पढ़ें- भाजपा ने क्यों नहीं बनाया अध्यक्ष: क्या खरमास की वजह से नियुक्त किया कार्यकारी प्रमुख; पहले कब-क्यों हुआ ऐसा?
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि की तारीफ करते हुए कहा कि वह विचारधारा को समझने और उसका पालन करने में काफी मजबूत हैं। इसके कारण ही विरोधियों को यह कहने पर मजबूर होना पड़ा कि डीएमके युवा विंग सबसे खतरनाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयनिधि ने अपनी जिम्मेदारी को समझा है और वह प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन