{"_id":"68c9fa5b74746c96ba0d5aad","slug":"tamil-nadu-governor-rn-ravi-says-country-seen-extraordinary-changes-in-past-decade-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: राज्यपाल आरएन रवि बोले- देश में बीते एक दशक में असाधारण बदलाव, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: राज्यपाल आरएन रवि बोले- देश में बीते एक दशक में असाधारण बदलाव, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
अमर उजाला ब्यूरो, ऑरोविले
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:31 AM IST
विज्ञापन
सार
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने 2014 के बाद देश के आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए असाधारण बदलाव की तस्वीर पेश की। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए हैं। देश खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त हो गया है।

आरएन रवि, तमिलनाडु के राज्यपाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं। इस दौरान आर्थिक न्याय के लक्ष्य को हासिल किया गया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाला गया। सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल योजना आयुष्मान भारत के जरिये 50 करोड़ देशवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया गया। देश के हर घर तक बिजली पहुंचाई गई और ग्रामीण भारत के 78 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचाया गया।

Trending Videos
राज्यपाल रवि भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर श्री अरबिंदो के दृष्टिकोण पर आधारित यह प्रयोगात्मक शहर ऑरोविले में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 2014 के बाद देश के आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए असाधारण बदलाव की तस्वीर पेश की। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए हैं। देश खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूत स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के नए संकल्प को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है। जम्मू-कश्मीर में शांति और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बहाली हुई है। नक्सलवाद 200 जिलों से घटकर एक दर्जन से भी कम जिलों में सिमट गया है। पूर्वोत्तर भारत शांति की राह पर है और संघर्ष जोन विकास के केंद्र के रूप में बदल गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: उपलब्धि: पराबैंगनी किरणों से बचाने वाली ओजोन परत में हो रहा सुधार, त्वचा कैंसर-मोतियाबिंद का खतरा होगा कम
विजन 2047 : कर्तव्य काल
राज्यपाल रवि ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 संकल्पों का भी उल्लेख किया। इसमें सभी नागरिकों की ओर से अपने कर्तव्यों का पालन, सबका साथ, सबका विकास सुनिश्चित करते हुए समावेशी विकास, भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता, औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति, वंशवाद शासन से मुक्त राजनीति, सांविधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए योग्यता आधारित आरक्षण, महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास, राष्टीय सुरक्षा सर्वोपरि लक्ष्य प्रमुख हैं।
देश को एक परिवार मानने पर जोर
सम्मेलन की शुरुआत भारत के शाश्वत आध्यात्मिक आधार पर गहन चिंतन के साथ हुई और राष्ट्र को एक परिवार मानने पर जोर दिया गया। जाने-माने विद्वान डॉ. स्वरूप प्रसाद घोष ने कहा कि भारत की अवधारणा क्षेत्रीय सीमाओं से परे है। ऑरोविले फाउंडेशन की सचिव डॉ. जयंती रवि ने कहा कि अरबिंदो के मानव एकता के प्रयोगात्मक शहर के रूप में स्थापित ऑरोविले शहर पूर्व और पश्चिम के समन्वय का प्रतीक है। वैश्विक सभ्यता में भारत के अद्वितीय योगदान का प्रतिनिधित्व करता है। यहां सभी देशों के लोग दिव्य चेतना के सेवकों के रूप में एक साथ रहते हैं और मानव एकता के लिए भौतिक और आध्यात्मिक अनुसंधान के लिए काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: चिंताजनक: जानलेवा बन रहीं डॉक्टर की सलाह बिना ली जाने वाली यौनवर्धक दवाएं, भारत में 7000+ करोड़ का बाजार
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिरबन गांगुली ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में ऐतिहासिक रूप से मनाए जाने से लोकतांत्रिक चेतना मजबूत हुई। सामाजिक न्याय के रूप में नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया गया है, जो भारत की भाषाई विविधता का सम्मान करता है।