सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   tamil nadu karur stampede dmk tvk Vijay Kumar controversy Tamil Nadu political rally tragedy TKS Elangovan

Politics On Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में भगदड़ पर डीएमके का हमला, विजय को ठहराया मौतों का जिम्मेदार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 15 Jan 2026 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार

डीएमके ने करूर भगदड़ के लिए टीवीके प्रमुख विजय को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि विजय के कार्यक्रम में देर से पहुंचने के कारण लोगों की जान गई। वहीं, सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में विजय से सात घंटे पूछताछ की थी।

tamil nadu karur stampede dmk tvk Vijay Kumar controversy Tamil Nadu political rally tragedy TKS Elangovan
टीकेएस एलंगोवन, नेता, डीएमके - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करूर में हुई भगदड़ को लेकर डीएमके ने टीवीके प्रमुख विजय पर बड़ा आरोप लगाया है। डीएमके प्रवक्ता टी.के.एस. एलंगोवन ने करूर भगदड़ की घटना को लेकर टीवीके प्रमुख विजय की कड़ी आलोचना की है। एलंगोवन ने आरोप लगाया कि इस हादसे और कई लोगों की मौत के लिए सीधे तौर पर विजय को जिम्मेदार ठहराया। एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए एलंगोवन ने कहा कि यह त्रासदी इसलिए हुई क्योंकि अभिनेता से नेता बने विजय अपने ही कार्यक्रम में बहुत देर से पहुंचे।
Trending Videos


क्या बोले डीएमके नेता?
डीएमके नेता टी.के.एस. एलंगोवन ने कहा विजय को यह समझना चाहिए कि यह हादसा उनकी देरी की वजह से हुआ। उन्होंने लोगों को सुबह नौ बजे से शाम साढ़े सात बजे तक करीब नौ घंटे इंतजार करवाया। चिलचिलाती धूप में बिना खाने-पीने के इंतजार करने से लोग बेहोश हो गए। एलंगोवन ने दावा किया कि अगर विजय तय समय यानी दोपहर 12 बजे रेली में आ जाते, तो जानें बचाई जा सकती थीं। उन्होंने कहा कि विजय अपनी गलती मानने के बजाय दूसरी बातें कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में राहुल-स्टालिन साथ नहीं?: डीएमके ने ठुकराई कांग्रेस की मांग; कहा- सत्ता साझेदारी का सवाल ही नहीं

सीबीआई ने की लंबी पूछताछ
इस बीच टीवीके प्रमुख विजय दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के बाद मंगलवार को चेन्नई लौट आए। सीबीआई ने सोमवार को उनसे सात घंटे से ज्यादा समय तक सवाल-जवाब किए। यह पूछताछ करूर भगदड़ मामले से जुड़ी थी, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, विजय को पोंगल त्योहार के लिए घर जाने की राहत दी गई है। हालांकि उनकी कानूनी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उन्हें पूछताछ के लिए बाद में फिर बुलाया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?
सीबीआई ने विजय को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 179 के तहत नोटिस भेजकर बुलाया था। जांच एजेंसी ने उनसे हादसे के कारणों और घटना के समय को लेकर विस्तार से सवाल किए। पूछताछ के दौरान विजय के समर्थक सीबीआई दफ्तर के बाहर इंतजार करते रहे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने तमिलनाडु पुलिस से यह केस अपने हाथ में लिया था। यह हादसा एक राजनीतिक सभा के दौरान हुआ था, जिससे लोगों में काफी गुस्सा फैल गया था। इसके बाद न्यायिक और कानूनी जांच शुरू हुई थी।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed