Live
BMC Election Voting Live : बीएमसी के 227 वार्डों के लिए मतदान जारी; सीएम फडणवीस ने परिवार समेत वोट किया
{"_id":"6968345068a91a965b0231fb","slug":"maharashtra-civic-polls-voting-live-updates-bmc-election-politcal-reaction-mahayuti-bjp-shiv-sena-ubt-ncp-2026-01-15","type":"live","status":"publish","title_hn":"BMC Election Voting Live : बीएमसी के 227 वार्डों के लिए मतदान जारी; सीएम फडणवीस ने परिवार समेत वोट किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:46 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
Maharashtra BMC Election Voting Live Updates : महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है। बीएमसी के 227 वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कल यानी शुक्रवार को मतगणना होगी और शाम तक नतीजे आने की संभावना है। चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मुंबई में ही 28 हजार के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जानिए मतदान से जुड़े सभी अपडेट्स....
महाराष्ट्र निकाय चुनाव लाइव अपडेट्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:02 PM, 15-Jan-2026
सीएम फडणवीस परिवार समेत वोट डालने पहुंचे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के लिए वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नगर निगम चुनाव में मतदान करने के बाद कहा, 'नगर निगम का चुनाव हो रहा है। यह हमारे लोकतंत्र की एक ऐसी इकाई है, जिसे हम लोकतंत्र की मूलगामी आधारशीला कह सकते हैं इसलिए इसमें मतदान करना महत्वपूर्ण है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि मतदान करें। मतदान करना सबका कर्तव्य है...मैंने भी मतदान किया है।नागपुर में भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगणे पर हुए हमले पर उन्होंने कहा, 'इनपर कांग्रेस के लोगों ने जानलेवा हमला किया, उनका हाथ टूटा, पैर पर, सिर पर चोट आई है...जब चुनाव जीत नहीं सकते तो इस प्रकार से हमला करना, यह लोकतंत्र पर कालिख पोतने जैसा है...इसका जवाब जनता देगी।'
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के लिए वोट डालने पहुंचे। pic.twitter.com/MjYa99FiAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2026
11:35 AM, 15-Jan-2026
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 के लिए अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'चुनाव में मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है...यह अधिकार जो लोकतंत्र में मिला है, उसका पालन करना हर नागिरक का कर्तव्य है। मैं सभी से अपील करूंगा कि अपने अधिकार का उपयोग करें।'11:34 AM, 15-Jan-2026
प्रियंका चतुर्वेदी ने लोगों से भारी संख्या में वोट देने की अपील
शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'जहां मैं हर बार मतदान करती हूं वहां पहुंचने पर पता चला कि मेरा नाम लिस्ट में नहीं है। मुझे दूसरी जगह भेजा गया जहां मैंने वोट किया। मैं सभी मुंबईकरों से कहूंगी की भारी संख्या में मतदान करें और जाने से पहले जांच लें कि कौन सा बूथ है। समय की मांग है कि ऐसी पार्टी को वोट करें जिस पर इतने वर्षों का भरोसा रहा है।'11:20 AM, 15-Jan-2026
मनसे प्रमुख वोट डालने पहुंचे
MNS प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ BMC चुनावों में वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे।#WATCH महाराष्ट्र: MNS प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ BMC चुनावों में वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पहुंचे। pic.twitter.com/VejRFcQ1CC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2026
10:51 AM, 15-Jan-2026
नागपुर में झड़प
नागपुर में बीती रात दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें भाजपा उम्मीदवार चोटिल हो गए हैं। घटना बुधवार मध्य रात्रि की है, जब नागपुर के वार्ड 11 से भाजपा उम्मीदवार भूषण शिंगने गोरेवाड़ा इलाके में गए थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जब शिंगने मौके पर पहुंचे तो कथित तौर पर असामाजिक तत्वों के समूह ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा नेता चोटिल हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।10:43 AM, 15-Jan-2026
बीएमसी में सुबह 9.30 बजे तक कितना हुआ मतदान
बीएमसी चुनाव में सुबह 9.30 बजे तक 7.12 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:07 AM, 15-Jan-2026
शिवसेना यूबीटी नेता की गड़बड़ी की शिकायत
महाराष्ट्र निकाय चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
09:50 AM, 15-Jan-2026
नाना पाटेकर ने किया बीएमसी के लिए मतदान
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने बीएमसी चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा, 'मैं पुणे से 3-4 घंटे की यात्रा करके यहां वोट देने आया हूं क्योंकि मैं इस वोट की अहमियत समझता हूं। अब मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। सभी लोग वोट जरूर करें।'09:33 AM, 15-Jan-2026
बीएमसी चुनाव के लिए 28 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है
मुंबई में गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 227 वार्डों के लिए मतदान शुरू होते ही पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 28000 से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग इलाकों और मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है।09:26 AM, 15-Jan-2026
ट्विंकल खन्ना ने भी किया मतदान
फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मैं बड़ी उम्मीद से मतदान कर रही हूं।#WATCH | Mumbai: After casting her vote for the BMC elections, Actress Twinkle Khanna says, "I think it gives us a sense of control, a little bit of power over the narrative, and I am voting both out of habit and hope. " pic.twitter.com/ygl3FPi5XM
— ANI (@ANI) January 15, 2026