{"_id":"60328b9735af5d711752750c","slug":"tamil-nadu-two-mahavats-were-beating-an-elephant-tied-to-a-tree-with-a-pole-one-suspended-after-video-went-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"तमिलनाडु: पेड़ से बांध हाथी को डंडे से पीट रहे थे दो महावत, वीडियो वायरल होने पर एक निलंबित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
तमिलनाडु: पेड़ से बांध हाथी को डंडे से पीट रहे थे दो महावत, वीडियो वायरल होने पर एक निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोयंबटूर
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Sun, 21 Feb 2021 10:10 PM IST
विज्ञापन

कोयंबटूर में दो महावत ने हाथी को पीटा
- फोटो : सोशल मीडिया
एक बार फिर तमिलनाडु में मासूम पशु को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो जैसे-जैसे वायरल होता जा रहा है, लोगों में बेजुबान जानवर को पीटे जाने को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। दरअसल, हाथी को पीटे जाने का यह वीडियो तमिलनाडु में कोयंबटूर शहर का है।
विज्ञापन

Trending Videos
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोयंबटूर के पास थेक्कमपत्ती में एक शिविर में दो महावत एक हाथी के साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। इस मामले में कर्रवाई करते हुए एक महावत को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें, इस वीडियो को हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए आंगतुक ने रिकार्ड कर लिया था, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग डंडे से हाथी के पैरों को पीट रहे हैं, जिस कारण पशु दर्द से कराह रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों और वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने काफी आलोचना की है।
बताया जाता है कि हाथी श्रीविल्लीपुतुर मंदिर का है। वायरल वीडियो के मुताबिक, उसे पेड़ से बांधा गया था और पीटा जा रहा था।
बता दें, हिंदू धार्मिक एवं चेरिटेबल धर्मार्थ विभाग 48 दिन के इस शिविर का आयोजन करता है। संपर्क करने पर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने भी वीडियो को देखा है और एक महावत को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।